भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को वेराइटी चौक स्थित कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार सराफ ने की. सदस्यों का स्वागत करते हुए महासचिव अशोक भिवानीवाला ने बताया कि वाणिज्य कर के पदाधिकारियों से मिलकर सुविधा केंद्र फिर से चालू करने की मांग की गयी. शीघ्र ही इंटरनेट कनेक्शन को लेकर इस सुविधा का शुभारंभ चेंबर कार्यालय में किया जायेगा. उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू को चेंबर पत्रिका के संपादन व मुद्रण की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी.
श्री मिश्र ने आश्वस्त किया कि शीघ्रताशीघ्र सदस्यों को मासिक पत्रिका उपलब्ध करायी जायेगी. इस दौरान एसएसपी के साथ चेंबर के प्रतिनिधियों व व्यापारियों की हुई सभा को सकारात्मक बताया. श्री भिवानीवाला ने सदस्यों से वाणिज्य कर के कंपाउंड टैक्स के तहत व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान तीन नये व्यापारी विकास ट्रेडिंग, कैलाश ड्रेसेज व स्मार्ट कन्सलटेंसी एंड प्रॉपर्टी को चेंबर की आजीवन सदस्यता प्रदान की गयी. मौके पर अमर गोयनका, संजीव शर्मा लालू, नवनीत ढांढनिया, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, विनोद ढांढनिया, संजय लाठ, डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र, डॉ वीणा यादव, अरुण बाजोरिया, रामगोपाल पोद्दार, पुनीत चौधरी, गिरधर मावंडिया, पदम जैन, शिव केजरीवाल, अरुण चोखानी आदि उपस्थित थे.