पीरपैंती : राजगांव अराजी पंचायत के संत माइकेल बालिका विद्यालय गोखला मिशन की जांच करने गुरुवार को डीउीसी अमित कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी स्कूल पहुंचे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर हुई इस जांच में समिति के एक सदस्य के अलावा भागलपुर के विधि व्यवस्था पुलिस निरीक्षक भी साथ थे.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर लुसिया के नेतृत्व में अधिकारियों के आगमन पर बैंड बाजा और गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. जांच के क्रम में विद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, खेल मैदान, शिक्षण व्यवस्था, कार्यालय आदि की अधिकारियों ने दो घंटे तक निरीक्षण कर संतुष्टि जतायी. बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.