जगदीशपुर : प्रखंड के कोला नारायणपुर गांव में डायरिया से कई लोग आक्रांत हैं. बुधवार की रात दिव्यांग महीन यादव के इकलौते पुत्र तीन वर्षीय गगन कुमार की मौत डायरिया से हो गयी. कई लोग इसकी चपेट मे हैं. कुछ लोग गांव में ही इलाज करा रहे हैं और कुछ शहर की निजी क्लिनिकों में इलाज करा रहे हैं. कुछ मरीज शहर से इलाज करा वापस लौट चुके हैं. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग बेखबर है. डायरिया से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किये जाने से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.
मृत बच्चे के पिता महीन यादव ने कहा कि डायरिया होने के बाद बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था. वहां इलाज के बाद बच्चे को अचानक रेफर कर दिया गया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी.