भागलपुर : सालों से लोहापट्टी में जल-जमाव और नालों मेें कचरा भरे जाने और कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबीन नहीं रहने से परेशान दुुकानदारों ने मेयर और नगर आयुक्त को अपनी परेशान बतायी. नगर आयुुक्त और मेयर ने इसके समाधान बताये. बुधवार को नगर निगम द्वारा लोहापट्टी के दुकानदारों के पास जाकर सीधा जन संवाद […]
भागलपुर : सालों से लोहापट्टी में जल-जमाव और नालों मेें कचरा भरे जाने और कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबीन नहीं रहने से परेशान दुुकानदारों ने मेयर और नगर आयुक्त को अपनी परेशान बतायी. नगर आयुुक्त और मेयर ने इसके समाधान बताये. बुधवार को नगर निगम द्वारा लोहापट्टी के दुकानदारों के पास जाकर सीधा जन संवाद किया गया. इस संवाद में मेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने दुकानदारों की समस्या को सुना. मेयर ने दुकानदारों को साफ कहा कि अकेले निगम इस समस्या का हल नहीं कर सकता है.
इस समस्या को खत्म करनेे के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा. दुकानदारों ने कहा कि सब्जी मंडी के कचरा से हमलोग काफी परेशान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस जगह पर डस्टबीन का होना बहुत ही जरूरी है. इस पर मेयर और नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह को इस जगह पर स्टील वाला डस्टबीन लगाने को कहा. दुकानदार जगदीश प्रसाद बाजोरिया, विकास कुमार झुनझुनवाला आदि ने कहा कि पुराने कलवर्ट के कारण नाला के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. मेयर ने कहा कि आप दुकानदारों को यह संकल्प लेना चाहिए कि शहर को पॉलीथीन मुक्त बनायें.
पानी की निकासी कैसे, जब नाला में भरा है कचरा : नाला से पानी नहीं निकासी नहीं होने की बात जब दुकानदारों ने मेयर और नगर आयुक्त से कही तो तो मेयर ने कहा कि पानी की निकासी कैसे हो जब आपलोग अपने दुकान का कचरा इसी नाला में फेेंक देते हैं. अाप के सहयोग से ही ये सब होगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह और मेयर दीपक भुवानियां ने दुकानदारों को यह भी कहा कि अब आपको डस्टबीन मुहैया कराया जा रहा है उसी में आपलोग कचरा गिराये. डस्टबीन लगाये जाने के बाद अगर किसी दुकान के आगे कूड़ा गिरा मिलेगा तो उस दुकानदार को जुर्माना देना पड़ेगा. वहीं वेराइटी चौक के पास लगे होर्डिंग वाले खंभे को भी हटाने के लिए कहा गया.
लोहापट्टी के दुकानदारों ने हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
लोहापट्टी में लगाया जायेगा स्टील का डस्टबीन
नगर आयुक्त और मेयर ने कहा, अगर किसी दुकान के आगे कूड़ा दिखा तो लगेगा जुर्माना
मेयर व नगर आयुक्त के आने के पहले ही हटने लगी दुकानें
हटिया पट्टी में दुकानदारों सीधा संवाद करने आये मेयर और नगर आयुक्त के आने के पहले ही दुकानदारों ने अपने दुकान के बाहर रखेे समान को दुकान के अंदर कर लिया था. बुधवार को तो इस लोहापट्टी का नजारा ही बदला था. अन्य दिनों में यहां पैदल चलने में भी परेशानी होती थी. मेयर के साथ पार्षद संतोष कुमार, स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह, भंडारपाल हसन खां सहित निगम के कर्मी उपस्थित थे.