गोपालपुर : इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या आठ के नोज में बुधवार तड़के लगभग 25 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया. इससे आसपास के गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों के सूचना पर निलंबित हो चुके कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा कटाव स्थल पर पहुंचे और स्पर को रीस्टोर कराने का निर्देश दिया. बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेषज्ञ ई प्रकाश चंद्र, अधीक्षण अभियंता ई राजू सिंहा व विशेष रूप से पदस्थापित कार्यपालक अभियंता ई सफदर आलम स्पर पर पहुंचे और ध्वस्त हो चुके नोज को रीस्टोर कराने का काम शुरू कराया.
Advertisement
इस्माइलपुर में स्पर आठ का नोज 25 मीटर ध्वस्त
गोपालपुर : इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या आठ के नोज में बुधवार तड़के लगभग 25 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया. इससे आसपास के गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों के सूचना पर निलंबित हो चुके कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा कटाव स्थल पर पहुंचे और स्पर को रीस्टोर […]
गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्परों पर भारी दबाव : इधर स्पर संख्या 06 एन को रीस्टोर करने का कार्य लगातार जारी है. इस्माइलपुर स्थित स्पर संख्या एक पर गंगा के पानी का दबाव काफी बढ़ा हुआ है. कटाव के कारण बिंदटोली के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम कटाव रोकने में लगी है. स्पर संख्या एक के नोज पर भीषण कटाव होने पर अफरातफरी का माहौल है.
बुधवार दोपहर बाद अचानक स्पर संख्या एक के नोज पर धंसान और कटाव शुरू हो गया. इससे इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. स्पर एक की अपस्ट्रीम में जिओ बैग पिचिंग पर भी भारी दबाव बना हुआ है.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता : अधीकक्षण अभियंता राजू सिन्हा ने बताया कि स्पर एक के नोज में थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई है. उसे रीस्टोर कराया जा रहा है. योगदान के बाद कार्यपालक अभियंता ई उमेश मुखिया व सहायक अभियंता ई अक्षयवट ठाकुर स्पर संख्या एक पर कैंप कर ध्वस्त हुए नोज को रीस्टोर कराने का काम करा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement