भागलपुर : सबौर में कटाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज से जियाउद्दीनपुर चौका गांव तक कटाव ने कहर बरपाया. जियाउद्दीनपुर गांव के पास तकरीबन डेढ़ सौ फीट कटाव हुआ. इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के पीछे भी कटाव ने जगह-जगह बोल्डर पीचिंग ध्वस्त कर कटाव किया.
लगातार कटाव बढ़ते देख जियाउद्दीपुर चौका गांव के लोगों की नींद उड़ गयी है. हालांकि कटाव स्थल पर जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर लगातार डैमेज कंट्रोल में लगे हैं. कटाव स्थल पर बालू की बोरियां डाल कर कटाव रोकने के प्रयास कर रहे हैं. जियाउद्दीनपुर चौका गांव के संजीत मंडल, राजू मंडल आदि ने बताया कि कटाव से हमलोगों की नींद उड़ गयी है. गांव वालों को लग रहा है कि कहीं रात में एकाएक कटाव बढ़ गया तो बचने का रास्ता नहीं मिलेगा. अब सड़क से पानी सट गया है.