भागलपुर : लोकसभा में बुधवार को बाल श्रमिक संशोधन बिल पर बोलते हुए भागलपुर के लोकसभा सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा जबततक देश से गरीबी नहीं हटेगी, तबतक बाल श्रम की समस्या दूर नहीं होगी. उन्होंने भागलपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां एक तरफ बाढ़ आती है, तो दूसरी तरफ सूखा पड़ता है. बाढ़ से बचने के लिए जो बालू से बोरी भरने का जो काम होता है, उसमें बाल श्रमिक भी लगाये जाते हैं.
इससे पता चलता है कि जहां गरीबी है, जिस घर में गरीबी है. वहां के बच्चों से यह काम कराये जाते हैं. बाल श्रम हटाने के लिए सबसे पहले गरीबी हटायी जाये. इस अवसर पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात में बाल श्रमिकों की संख्या 2,50318 है. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्योंकि वह तो गुजरात के तीन टर्म मुख्यमंत्री रहे और अब देश के प्रधानमंत्री हैं. जब वह गुजरात में बालश्रम को दूर नहीं कर पाये, तो देश के लोग उनसे कैसे उम्मीद करें कि वह पूरे देश में बालश्रम के समाप्त करने के लिए काम करेंगे.