छोटी खंजरपुर स्थित लॉज संचालकों व लोगों के साथ बैठक में एसडीओ ने दिये निर्देश
Advertisement
लॉज में लगाना होगा सीसीटीवी कैमरा
छोटी खंजरपुर स्थित लॉज संचालकों व लोगों के साथ बैठक में एसडीओ ने दिये निर्देश भागलपुर : प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल और लॉज मालिकों वहां रहनेवाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए अब अपने लॉज-हॉस्टल के मेन गेट पर एक सप्ताह के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. लॉज में रहनेवाली लड़कियों का परिचय पत्र अपने मोबाइल […]
भागलपुर : प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल और लॉज मालिकों वहां रहनेवाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए अब अपने लॉज-हॉस्टल के मेन गेट पर एक सप्ताह के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. लॉज में रहनेवाली लड़कियों का परिचय पत्र अपने मोबाइल नंबर के साथ जारी करना होगा. यह आदेश भागलपुर
के अनुमंडल
लॉज में लगाना…
अधिकारी कुमार अनुज ने दी है. वह रविवार को शिवाजी पथ छोटी खंजरपुर स्थित विद्या महिला छात्रावास में मोहल्ले के गण्यमान्य लोगों और लॉज संचालकों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान एसएम कॉलेज रोड में आये दिन गुंडागर्दी और अवांछित लड़कों के द्वारा महिलाओं व लड़कियों के साथ की जा रही छींटाकशी को रोकने पर चर्चा की.
एसडीओ ने लॉज संचालकों को लॉज में रहनेवाली लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने लॉज संचालकों को कहा कि लड़कियों के साथ किसी भी प्रकार की घटना होने पर लॉज संचालक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज जरूर करायें. बिना निबंधन के जो लॉज या हॉस्टल चल रहे हैं उनका संचालन करनेवाले निबंधन करा लें. बैठक में पूर्व मेयर भागलपुर डॉ वीणा यादव, वार्ड नंबर-22 के पार्षद गुड्डू दुबे, दिलीप जायसवाल, अरविंद झा, प्रवीण झा, विजय सिंह, मनोज सिन्हा, राजीव कुमार, शशि सिंह उपस्थित थे.
प्रभात इंपैक्ट
सभी कोचिंग संचालक पार्किंग की व्यवस्था करें
शहर में बड़ी संख्या में कोचिंग इंस्टीट्यूट चल रहे हैं. इन इंस्टीट्यूट में पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं अपनी साइकिल, बाइक और स्कूटी को इंस्टीट्यूट के सामने रोड पर लगाते हैं, जिससे रोड जाम होता है. इंस्टीट्यूट संचालक इसपर ध्यान दें और इंस्टीट्यूट के
सभी कोचिंग संचालक…
अंदर पार्किंग की व्यवस्था करें. जल्द ही इसको लेकर अभियान चलेगा. जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, ऐसे कोचिंग संचालकों के अवैध पार्किंग का जुर्माना लगेगा. एसडीओ ने सभी कोचिंग संचालकों को अपने यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र जारी करने का आदेश दिया. इससे उनके साथ किसी प्रकार की घटना होने पर उनके बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल सके और छात्र-छात्राओं की सहायता की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement