14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताप बिजलीघर की चहारदीवारी का निर्माण रोका

किसान चेतना व उत्थान समिति के बैनर तले किसानों ने किया प्रदर्शन पीरपैंती : प्रखंड में ताप बिजली घर के निर्माण कार्य में अवरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. घोषित कार्यक्रम के तहत जमीनदाता किसानों ने रविवार को किसान चेतना व उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह के नेतृत्व में चहारदीवारी निर्माण के […]

किसान चेतना व उत्थान समिति के बैनर तले किसानों ने किया प्रदर्शन

पीरपैंती : प्रखंड में ताप बिजली घर के निर्माण कार्य में अवरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. घोषित कार्यक्रम के तहत जमीनदाता किसानों ने रविवार को किसान चेतना व उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह के नेतृत्व में चहारदीवारी निर्माण के काम पर रोक लगा दी. इसके पूर्व बड़ी संख्या में किसान दिन के करीब 12 बजे सुंदरपुर स्थित हीरा गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए. यहां से चहारदीवारी निर्माण स्थल तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे.
भुगतान में एकरूपता लाये बिना नहीं होने दिया जायेगा काम : लोग जमीन के एवज में किये गये भुगतान में अनियमितता की जांच सीबीआइ से कराने, भुगतान में एकरूपता लाने सहित अन्य मांगें कर रहे थे. लोग भू-अर्जन विभाग, बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. समिति के मीडिया प्रभारी बुलबुल सिंह ने कहा कि सिर्फ काम बंद कराना उनका मक्सद नहीं है. भुगतान विसंगति दूर किये बिना निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, मीठू खां, राजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रदीप वण्र्वाल, विजय कुमार गुप्ता, अरुण साह, मो कवलेन, शेख मन्नान, कन्हैया तिवारी, सुनील तिवारी, मिलन सिंह, शेख तजमुल, शंकर यादव, भोला साह, अर्जुन साह, अरुण साह, शत्रुघ्न यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें