सुलतानगंज : जहाज घाट पर पंडा व दुकानदारों के आंदोलन के कारण संकल्प व पूजा-पाठ का कार्य आठ घंटे तक ठप हो गया. इस दौरान हजारों कांवरिया बिना पूजा-पाठ की सामग्री लिये व जल बिना संकल्प कराये बाबाधाम के लिए निकल पड़े. सीवान के कांवरिया संजय सिंह ने बताया कि पंडा को काफी खोजा, नहीं […]
सुलतानगंज : जहाज घाट पर पंडा व दुकानदारों के आंदोलन के कारण संकल्प व पूजा-पाठ का कार्य आठ घंटे तक ठप हो गया. इस दौरान हजारों कांवरिया बिना पूजा-पाठ की सामग्री लिये व जल बिना संकल्प कराये बाबाधाम के लिए निकल पड़े. सीवान के कांवरिया संजय सिंह ने बताया कि पंडा को काफी खोजा,
नहीं मिले तो गंगा जल भर कर बिना संकल्प कराये बाबाधाम जा रहे हैं. सीतामढ़ी की रिंकू देवी ने कहा कि फूल, बेलपत्र व अगरबत्ती भी नहीं मिला. क्या करें, गंगा जल भर कर बिना संकल्प कराये ही जा रहे हैं.
मेला में गतिरोध पैदा नहीं हो : विधायक
सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने पटना से दूरभाष पर कहा कि श्रावणी मेला में लोगों के बीच आक्रोश पैदा करने का काम प्रशासन नही करे. अतिक्रमण हटाने के नाम पर जुर्म नही हो. मेला को शांति से चलाने के लिए प्रशासन को सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए, ताकि शांति व्यवस्था भंग नही हो. प्रशासन को आम लोगों के सहयोग से काम करना चाहिए.