21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे में 200 मरीजों की जांच

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में अब पैथोलॉजी विभाग को मजबूत करने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है. अस्पताल में ऑटोमेटिक मशीन लगायी जा चुकी है. इस मशीन से एक घंटे में दो सौ मरीजों की जांच की जा सकेगी. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में अब पैथोलॉजी विभाग को मजबूत करने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है. अस्पताल में ऑटोमेटिक मशीन लगायी जा चुकी है. इस मशीन से एक घंटे में दो सौ मरीजों की जांच की जा सकेगी. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा गया है कि वे लोग काम ठीक से करें तो समय पर राशि दी जायेगी.

अस्पताल में साफ -सफाई, सुरक्षा गार्ड, भोजन सहित अन्य चीजों को दुरुस्त करें. उन्होंने बताया कि आठ लैब टेक्नीशियनों की प्रतिनियुक्ति कॉलेज में की गयी है. प्राचार्य से मांग की गयी है कि तीन एलटी अस्पताल के लिए दिया जाये ताकि यहां पैथोलॉजी जांच 24 घंटे शुरू किया जा सके. तीन सीवीसी मशीन है जिसमें दो को ठीक जल्द से जल्द कराने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें से एक मशीन को इमरजेंसी में रख देंगे. यहां 24 घंटे जांच की सुविधा दी जायेगी.

इन सुविधाओं की होगी व्यवस्था

शिशु विभाग में तीन कार्डिएक मॉनीटर

ओपीडी व इमरजेंसी में इसीजी की सुविधा

30 नये ट्रॉली की फरवरी में हो जायेगी व्यवस्था

102 एंबुलेंस चालक के पास नहीं मिल रहा काम. भागलपुर : 102 एंबुलेंस कर्मचारियों को काम ही नहीं मिल रहा है. जेएलएनएमसीएच सहित अन्य पीएचसी में सभी वाहन खड़े हैं. चूंकि गुरुवार से पटना के कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल कर दिया है. नतीजतन किसी भी एंबुलेंस चालकों को पटना से कोई कॉल ही नहीं आ रहा है. इस वजह से सभी कॉल आने के इंतजार में हैं. जेएलएनएमसीएच के एंबुलेंस कर्मचारी राहुल ने बताया कि शुक्रवार को हमलोग खुद ही मरीज को ढ़ूंढ़ रहे थे कि कोई मरीज मिले तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचाएं पर कोई मिला ही नहीं.

अब सदर अस्पताल में शिकायत पुस्तिका में दर्ज कर सकेंगे शिकायत
सदर अस्पताल में अब अस्पताल की विधि व्यवस्था के सुधार के लिए शिकायत पुस्तिका की व्यवस्था की जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि आउटडोर के नौ नंबर कमरे में एक पुस्तिका रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें