भागलपुर . मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया गांव के लोगों ने वाहन चेकिंग का विरोध करते हुए पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष हारूण मुश्ताक मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया. लोगों ने पुलिस पर गाली गलौज करने और जबरदस्ती बाइक की चाबी निकाल लेने का आरोप लगाया.
पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाये आरोप : लोगों ने आरोप लगाया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मनमानी कर रही थी. फाइन भी ज्यादा वसूला जा रहा था. वैसे लोगों को भी पकड़ा जिसकी बाइक पर महिला बैठी हुई थी. लोगों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस उन्हें जेल भेजने की धमकी देने लगी. सूचना मिलने पर जिला परिषद उपाध्यक्ष के पति प्रदीप यादव, इंस्पेक्टर कैसर आलम मौके पर पहुंचे और उग्र लोगो को समझा कर शांत किया.
प्रदीप यादव ने रविवार को पुलिस व ग्रामीणों के साथ इस मुद्दे पर बैठक करने की बात कही. ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को संतोषजनक फैसला नहीं आया तो जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर पर धरना देंगे.