सबौर/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अमड़ा कनौली गांव मे पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी है. मामला बुधवार की देर रात का है. पुलिस को घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह गुरुवार को मिली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
जानकारी होने पर मृतका के पिता भागलपुर जिला के सबौर निवासी विष्णु देव यादव पहुंचे. पोड़ैयाहाट थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. पोड़ैयाहाट थाने में आरोपित पति अवधेश यादव व उसके भाई बाल्मीकि यादव पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.