भागलपुर : शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है. दूसरी ओर शहरी लोग कई मूलभूत समस्याओं से परेशान हैं. बिजली आपूर्ति तो अनियमित है ही, बिजली आपूर्ति के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी ठीक नहीं है. शहर स्थित कुतुबगंज मोहल्ले का यह हाल है कि यहां बांस के बल्लों पर बिजली की वायरिंग है.
यहां कहां और कब अप्रिय घटना हो जाये, कहना मुश्किल है. कई जगहों पर दो बांस को बांध कर मजबूती दी गयी है. लेकिन यह कहीं से सुरक्षित नहीं दिखता. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि वे बिजली पोल के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं, पर पोल नहीं लगाया गया. इस समस्या को लोग सोशल साइट पर भी पोस्ट करने लगे हैं. मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह ने पहले दिन शहर की गंदगी दिखायी थी, वहीं दूसरे दिन कुतुबगंज में बिजली व्यवस्था की पोल खोली है.