मुख्यमंत्री के साथ भागलपुर आकर प्रधान सचिव ने किया था निरीक्षण, उसमें दिये निर्देश का भी अनुपालन नहीं
Advertisement
बुडको को मिली पानी की खराब गुणवत्ता की रिपोर्ट, पैन इंडिया को नोटिस जारी
मुख्यमंत्री के साथ भागलपुर आकर प्रधान सचिव ने किया था निरीक्षण, उसमें दिये निर्देश का भी अनुपालन नहीं भागलपुर : जलापूर्ति परियोजना में गड़बड़ी को लेकर प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि संवेदक द्वारा पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं करायी गयी, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस बात से पैन इंडिया को […]
भागलपुर : जलापूर्ति परियोजना में गड़बड़ी को लेकर प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि संवेदक द्वारा पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं करायी गयी, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस बात से पैन इंडिया को अवगत कराने का निर्देश बुडको के प्रबंध निदेशक को दिया है. तीन माह से एजेंसी के कार्य की जानकारी मिलने और पिछले माह सीएम के साथ भागलपुर आकर इस कार्य को दुरुस्त करने के निर्देश के बाद भी कार्य में सुधार नहीं होने पर प्रधान सचिव ने इसे गंभीरता से लिया है. बुडको ने पानी की जांच के संबंध में भी पैन इंडिया को नोटिस जारी की है. 15 जुलाई को प्रधान सचिव के साथ बुडको के पदाधिकारियों की हुई बैठक के बाद 18 जुलाई को निर्देश जारी हुआ है.
समय पर बदलें जले मोटर, उपलब्ध रहे अग्रिम पार्ट्स : प्रधान सचिव ने अपने पत्र कहा है कि जलापूर्ति योजना पर काम करनेवाली एजेंसी समय पर काम ही नहीं कर रही है और न ही इसकी जानकारी समय पर दे रही है. ‘पैन इंडिया इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड-रैन हिल यूटिलिटिज, एसडीएन, बीएचडी, कंसोडियम’ को निर्देश दिया गया था कि भिन्न-भिन्न क्षमता वाले मोटर और मशीन के पार्ट्स रखा जाये ताकि अगर कोई मोटर जल गया और उसका पार्ट्स खराब हो गया, तो उसे समय पर बदला जा सके. यह भी निर्देश दिया गया था कि वर्तमान वर्ष के लक्ष्य को भागों में विभाजित कर माइलस्टोन निर्धारित किया जाये और इसकी रिपोर्ट बुडको के प्रबंध निदेशक को दी जाये. इस पर बुडको के प्रबंध निदेशक ने निर्देश के अनुपालन की सूचना प्राप्त नहीं होने की बात कही है. भागलपुर जलापूर्ति के प्रभारी परियोजना निदेशक ने भी इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. लिहाजा प्रधान सचिव ने तल्ख निर्देश देते हुए कहा है कि निर्देश का अनुपालन एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित हो और इस संदर्भ में संवेदक को नोटिस जारी की जाये. अगर संवेदक फिर भी निर्देश की अवहेलना करता है, तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें.
55 लाख का हर माह भुगतान, लेकिन काम समय पर नहीं
भागलपुर में जलापूर्ति परियोजना के वार्षिक मेंटेनेंस के लिए कंसल्टेंसी कंपनी को 55 लाख की राशि प्रतिमाह भुगतान की जा रही है. इसके भुगतान से संबंधित रिपोर्ट व संपादित किये जा रहे कार्यों की पूर्ण तथ्यों के साथ विवरणी भी नगर विकास विभाग ने मांगी है. इसे एक सप्ताह के अंदर सौंपने कहा गया है.
अनुपस्थित रहते हैं कर्मी तो जायेगी नौकरी
प्रधान सचिव को यह रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि भागलपुर में जलापूर्ति परियोजना से संबंधित कर्मी लगातार स्थल पर उपस्थित नहीं रहते हैं. इस बाबत बुडको के प्रबंध निदेशक को यह निर्देश दिया है कि जिन कर्मियों की अनुपस्थिति की रिपोर्ट आयी है, उन सभी कर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा करेंगे और हर सप्ताह उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे. जो कर्मी अनुपस्थित पाये जाते हैं, उनके विरुद्ध संविदा रद्द करने और अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement