10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र करे राष्ट्रीय मेला की घोषणा : राजस्व मंत्री

केंद्र पर बनायेंगे राष्ट्रीय मेला घोषित करने का दबाव : पीएचइडी मंत्री सीएम ने सारी सुविधा देने का दिया है निर्देश : नगर विकास मंत्री भागलपुर : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने का काम दिल्ली (केंद्र सरकार) का है. इसके लिये […]

केंद्र पर बनायेंगे राष्ट्रीय मेला घोषित करने का दबाव : पीएचइडी मंत्री

सीएम ने सारी सुविधा देने का दिया है निर्देश : नगर विकास मंत्री
भागलपुर : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने का काम दिल्ली (केंद्र सरकार) का है. इसके लिये पहल करेंगे और मुख्यमंत्री से बात करेंगे. वे मंगलवार को सुलतानगंज स्थित सीढ़ी घाट पर आयोजित श्रावणी मेला उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे. मंत्री श्री झा ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष अनंत
केंद्र करे राष्ट्रीय…
टुनटुन साह की श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग से वे सहमत हैं. यहां विश्व के कई देशों से लोग आते हैं और काफी कुछ पाकर जाते हैं. मुख्यमंत्री बिहार के बाहर अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण नहीं आ सके, पर हमेशा श्रावणी मेला को लेकर जानकारी ले रहे हैं और निर्देशित भी कर रहे हैं. इससे पूर्व बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने दीप प्रज्वलित कर मेला का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं विधि विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि सभी मंत्री मिल कर केंद्र पर दबाव बनायेंगे कि श्रावणी मेला को विश्वस्तरीय मेला घोषित करे. उन्होंने कहा कि हमने श्रद्धालुओं के लिए अपने विभाग की ओर से दी जानेवाली तमाम सुविधाओं का निर्देश दे रखा है, जिसमें कोई कमी नहीं बरती जायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश यहां आये तीनों मंत्रियों को दिया है. पुलिस पदाधिकारी हमेशा लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान रखें. समारोह की अध्यक्षता कर रहे सुलतानगंज विधायक सुबोध राय ने कहा कि वे 2003 से ही इसे राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग उठा रहे हैं. सुलतानगंज के गंगा घाट के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र सरकार को भेजे गये 98 करोड़ 68 लाख के प्रस्ताव पर केंद्र द्वारा स्वीकृति नहीं दिये जाने पर श्री राय जम कर बरसे.
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की. तारापुर विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने कमराय के समीप कांवरिया पथ के सौंदर्यीकरण की प्रशंसा की. नगर परिषद सभापति दयावती देवी ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने श्रद्धालुओं से कहा कि मेले के आयोजन में कुछ त्रुटियां रह सकती हैं, लेकिन विश्वास रखें कि आयोजन ध्वस्त नहीं होगा. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने अतिथियों का स्वागत किया. एसएसपी मनोज कुमार ने पुख्ता सुरक्षा मिलने का भरोसा दिलाया. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें