29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगीवीर पहाड़ी पर भव्य भंडारा

पीरपैंती : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योगीवीर पहाड़ी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत माई जी महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांव सहित ईशीपुर बाराहाट के भक्तगणों ने खीर का बना प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में मंटू रजक, बबलू यादव, […]

पीरपैंती : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योगीवीर पहाड़ी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत माई जी महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांव सहित ईशीपुर बाराहाट के भक्तगणों ने खीर का बना प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में मंटू रजक, बबलू यादव, संजय, प्रभात राय आदि ने सहयोग किया.

वहीं मुरली पहाड़ी स्थित सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर गुरु का नमन किया गया. इस अवसर पर भजन कीर्तन व सत्संग का भी आयोजन किया गया. यहां आयोजित भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की सफलता में जुग्गु चेनानी, मणिलाल मंडल, उज्ज्वल साव, रामानंद केजरीवाल आदि सहित सत्संगी भाई-बहनों ने भाग लिया.

महर्षि मेंहीं पीठ में भंडारा का आयोजन
महर्षि मेंही हृदयपीठ आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रभात स्तुति, सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परमानंद साह, बुलबुल सिंह सहित भक्तजनों ने अपने गुरु को नमन कर उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. भंडारा में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
आरएसएस ने किया कार्यक्रम का आयोजन: सुलतानगंज . थाना रोड के लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इस दौरान कई स्वयं सेवक भगवा ध्वज का पूजन किया. कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.
समारोह आयोजित
नारायणपुर : स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा के प्रांगण में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ चालक रामकृष्ण यादव व संचालन खंड प्रमुख राकेश बजाज ने किया. कार्यक्रम को बौद्धिक प्रमुख सुशील पंडित, विजय सिंह कुशवाहा, महेंद्र सिंह कुशवाहा, सियाराम यादव, सच्चिदानंद शर्मा, प्राचार्य शिवशंकर सिन्हा व अन्य ने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें