मड़वा में श्रावणी मेला का उद्घाटन आज
Advertisement
गुरु पूर्णिमा पर ब्रजलेश्वर नाथ धाम में उमड़े भक्त
मड़वा में श्रावणी मेला का उद्घाटन आज बिहपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. यहां श्रावणी मेले का उद्घाटन बुधवार को बिहपुर पश्चिम भाग एक की जिला पार्षद रेणु देवी, पंचायत की मुखिया मिली राय व सरपंच अनामिका कुमारी […]
बिहपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. यहां श्रावणी मेले का उद्घाटन बुधवार को बिहपुर पश्चिम भाग एक की जिला पार्षद रेणु देवी, पंचायत की मुखिया मिली राय व सरपंच अनामिका कुमारी संयुक्त रूप से करेंगी. बाबा ब्रजलेश्वरनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील चौधरी, संयोजक माखनलाल दास, सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन समारोह में पंचायत के वर्तमान व पूर्व प्रतिनिधि, गण्यमान्य लोगों के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
श्रावणी मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने में ट्रस्ट के साथ गांव के लोग जुटे हुए है. डाकबम व साधारण कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर ध्यान रखा जायेगा. पहले सावन को बाबा ब्रजलेश्वरनाथ में जलार्पण करने के लिए करीब 15 हजार डाकबम मंगलवार की शाम सुलतानगंज के अगुवानी घाट पर पहुंच चुके थे. ये देर रात गंगा जल भर कर पैदल 40 किलोमीटर की दूरी बिना रुके चल कर बुधवार की सुबह मड़वा पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement