जैन सिद्धक्षेत्र. नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा
Advertisement
जलजमाव से मुक्त होगा क्षेत्र
जैन सिद्धक्षेत्र. नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा भागलपुर : कबीरपुर, नाथनगर स्थित जैन समाज के 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य महाराज की पंचकल्याणक भूमि ऐतिहासिक है. यहां नाले का जलजमाव दुर्भाग्यपूर्ण है. शीघ्र ही इससे मुक्ति दिलायी जायेगी. इस माह जलजमाव की समस्या से निजात के लिए पौने तीन करोड़ की राशि आवंटित कर दी […]
भागलपुर : कबीरपुर, नाथनगर स्थित जैन समाज के 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य महाराज की पंचकल्याणक भूमि ऐतिहासिक है. यहां नाले का जलजमाव दुर्भाग्यपूर्ण है. शीघ्र ही इससे मुक्ति दिलायी जायेगी. इस माह जलजमाव की समस्या से निजात के लिए पौने तीन करोड़ की राशि आवंटित कर दी जायेगी.
उक्त बातें नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री महेश्वर हजारी ने मंगलवार को जैन सिद्धक्षेत्र के सामने जलजमाव की समस्या का निरीक्षण करते हुए कही. निरीक्षण में उनके साथ महापौर दीपक भुवानिया, नगर विधायक अजीत शर्मा, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, पार्षद नुजहत परवीन समेत नगर निगम के विभिन्न विभाग के शाखा प्रभारी थे.
कृपा कीजिए मंत्री जी : सुनील जैन
नगर विकास मंत्री, अन्य पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने कहा कि कृपा कीजिए मंत्री जी. यहां का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है. इस पर महापौर दीपक भुवानिया ने कहा कि समस्या के निदान के लिए ही मंत्री जी आये हैं. जल निकासी के लिए नाले का डीपीआर बनवा कर नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि एक माह में यहां की समस्या का स्थायी निदान के लिए कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
नौ माह से फैला है कीचड़ व जलजमाव : यहां नौ माह से कीचड़ व जलजमाव की समस्या है. बीच में पंप लगा कर गंदे पानी को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन समस्या जस की तस बन जाती है. सैकड़ों लोगों को इधर से गुजरना पड़ता है. विवशता में आधा किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है.
मंत्रीजी जरा संभल कर, स्मार्ट सिटी भागलपुर में आपका स्वागत है
नाथनगर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर जैन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जलजामव का निरीक्षण करते नगर विकास मंत्री महेश्वरी हजारी साथ में नगर विधायक अजीत शर्मा, मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व अन्य.विद्यासागर
नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने जैन सिद्धक्षेत्र के सामने जलजमाव व भैरवा तालाब का किया निरीक्षण
की घोषणा, इस माह होगी पाैने तीन करोड़ की राशि आवंटित
मंदिर की पौराणिक प्रतिमा व निर्माण कला देख अभिभूत हुए मंत्री
जैन सिद्धक्षेत्र मंदिर में निर्माण कला व पौराणिक प्रतिमा को देख कर मंत्री महेश्वर हजारे अभिभूत हुए. सुनील जैन ने वासुपूज्य के पंचकल्याण घटना से अवगत कराया और कहा कि यहां का इतिहास 2500 वर्ष पुराना है. यहां पर बड़े-बड़े बुद्धिजीवी आते हैं और शांति व संतुष्टि लेकर जाते हैं.
मंत्री जी को मंदिर जाने के
लिए लगाना पड़ी ईंट
मंत्री महेश्वर हजारी, अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को मंदिर में प्रवेश करने के लिए ईंट का सहारा लेना पड़ा. काफी मशक्कत कर सभी को मंदिर जाना पड़ा.
मंत्री जी से नहीं छिपा सके सच : मंत्री जी के आने की सूचना पाकर निगम के पदाधिकारियों ने मंदिर के मुख्य द्वार के सामने का कीचड़ को साफ कराया और आसपास ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव कराया. इसके बाद भी 200 मीटर तक फैले कीचड़ व जलजमाव को नहीं छिपा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement