Advertisement
प्रत्येक कर्मी 100 लोगों को योजना से जोड़ें
भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के कुशल कार्यान्वयन के लिए हम सबका दायित्व है कि बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को बैंक के दायरे में लायें. लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ष 2016-17 को मिशन संपर्क वर्ष के रूप में मनाने का फैसला […]
भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के कुशल कार्यान्वयन के लिए हम सबका दायित्व है कि बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को बैंक के दायरे में लायें. लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ष 2016-17 को मिशन संपर्क वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है.
बैंक कर्मी संकल्प लें कि प्रति बैंक कर्मी 100 वंचित लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित करेंगे. श्री शेखावत बिहार ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर की ओर से सोमवार को होटल अशोका ग्रांड में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी(यूकेएड ) प्रायोजित वरीय बैंक अधिकारियों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन श्री शेखावत, नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मौके पर चेयरमैन श्री शेखावत ने कहा कि सुरक्षा बीमा योजना का लक्ष्य एक लाख, जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 25 हजार एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु श्रेणी में ऋण प्रदान के लिए 25 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
बैंक इस लक्ष्य को सितंबर तक पूरा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार एवं रिजर्व बैंक ने उपरोक्त योजनाओं को लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. मौके पर ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रत्येक परिवार को वित्तीय सेवा कम लागम पर तुरंत पहुंचाने के लिए शाखाओं और सभी कर्मियों को लग जाना चाहिए. कार्यक्रम में महाप्रबंधक पीकेसी दास, प्रबंधक पीपी नारायण, जावेद वहाब सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement