Advertisement
स्टेशन से घाट तक ढहाया अवैध कब्जा
श्रावणी मेला. सुलतानगंज में चला बुलडोजर भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज में रविवार की शाम सदर एसडीओ कुमार अनुज के नेतृत्व में स्टेशन चौक से गंगा घाट तक अतिक्रमण हटाओ अिभयान चला. सुलतानगंज स्टेशन से मुख्य चौक सहित गंगा घाट तक सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया. फुटपाथ, नाला […]
श्रावणी मेला. सुलतानगंज में चला बुलडोजर
भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज में रविवार की शाम सदर एसडीओ कुमार अनुज के नेतृत्व में स्टेशन चौक से गंगा घाट तक अतिक्रमण हटाओ अिभयान चला. सुलतानगंज स्टेशन से मुख्य चौक सहित गंगा घाट तक सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया. फुटपाथ, नाला पर स्लैब व छज्जा एवं होर्डिंग्स बैनर को हटाकर सड़क व नाला को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मूसलधार बारिश के बीच देर रात तक अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा.एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि भागलपुर से अधिकतर मरीज सुलतानगंज मार्ग से ही पटना इलाज कराने के लिए एंबुलेंस से जाते हैं.
यहां पर जाम का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण हटाने से यह परेशानी दूर हो जायेगी. साथ ही कहा कि मेला उद्घाटन से पहले सुलतानगंज मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करा देने से कांवरियाें को भी परेशानी नहीं हो. एसडीओ कुमार अनुज के साथ विधि-व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ श्रीधर पांडेय, सुल्तानगंज के थाना प्रभारी केएस आजाद, शाहकुंड के थाना प्रभारी राजेश रंजन समेत 100 से अधिक पुलिस बल-महिला पुलिस शामिल थे. अभियान में तीन जेसीबी लगायी गयी थी. वहीं सीओ श्रीधर पांडेय ने कच्चे कांवरिया पथ पर शिवनंदनपुर, मदरिया पावर हाउस समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
बिजली गुल रहने से लोग हलकान
मेंटेनेंस को लेकर रविवार की सुबह सुलतानगंज की बिजली काट दी गयी थी. देर शाम से रात तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण बिजली काट दी गयी. इस तरह सुबह से देर रात तक बिजली नहीं रहने से सुलतानगंजवासी परेशान रहे. इसके अलावा बाहर से आनेवाले कांवरियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. स्थिति यह हो गयी कि लोगों का मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पाया.
श्रावणी मेला में कांवरियों को ठगने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी. कांवरिया हमारे अतिथि हैं तथा उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बरदाश्त नहीं होगा. कई क्षेत्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र चिह्नित किया गया है, जहां धारा 144 लगायी जायेगी. अतिक्रमण को रोकने के लिए सड़क के दोनों ओर लक्ष्मण रेखा खींची जायेगी, जिसके पार करने वालों पर पुलिस कार्रवाई होगी. साथ ही गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर भी कड़ाई होगी.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement