11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट प्रवाहित तार की चपेट में आयी बच्ची, मौत

कहलगांव : प्रखंड की सदानंदपुर पंचायत के नारायणपुर-मार्कंडेय टोला में शनिवार को करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से प्रभु मुनि की 13 वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. करंट लगने के बाद घर वालों व ग्रामीणों ने घरेलू उपचार का सहारा लेते हुए उसे काठ की चौकी पर लिटा कर उसके शरीर पर […]

कहलगांव : प्रखंड की सदानंदपुर पंचायत के नारायणपुर-मार्कंडेय टोला में शनिवार को करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से प्रभु मुनि की 13 वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. करंट लगने के बाद घर वालों व ग्रामीणों ने घरेलू उपचार का सहारा लेते हुए उसे काठ की चौकी पर लिटा कर उसके शरीर पर राख लगाया, लेकिन उसकी जान नहीं बची.

जानकारी के अनुसार प्रभु मुनि के घर बिजली का कनेक्शन भी नहीं है. खुशबू अपनी झोंपड़ी से निकल कर बगल में गयी थी. वहां जमीन पर बिजली तार और उससे जुड़ा सपोर्टिंग तार गिरा था. ये तार पोल से खींचे गये थे. खुशबू ने गिरे तार हटाने के लिए जैसे ही छुआ, कि उसकी चीख निकल पड़ी. घर व गांव के लोग दौड़े. किसी तरह उसे करंट वाले तार से छुड़ाया. बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी. तुरंत उसे काठ की चौंकी पर लिटाया गया और पूरे शरीर पर राख लपेटा गया,
लेकिन बच्ची की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची. भाजपा नेता रणवीर सिंह, रमुख नूतन देवी, सदानांदपुर बैसा पंचायत के मुखिया प्रकाश रिख्यासन, सरपंच लखन बैठा भी पहुंचे. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली कंपनी के इंजीनियर रोशन कुमार को बुलाया गया. ग्रामीणों ने गांव में सड़क और घरों में झूलते खुले बिजली तार व खंभे दिखाये. बिजली कंपनी के इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में झूलते तार को दुरुस्त कर मीटर भी लगा दिये जायेंगे.
बिजली कंपनी पर दर्ज करायी प्राथमिकी : कहलगांव पुलिस ने मृत बच्ची के पिता की शिकायत पर बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल पर प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मुखिया प्रकाश रिख्यासन ने बताया कि पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दाह-संस्कार के लिए दिये गये हैं.
बिजली कनेक्शन के सपोर्टिंग वायर में दौड़ रहा था करंट
सदानंदपुर पंचायत के नारायणपुर-मार्कंडेय टोला में हुआ हादसा
पूरे गांव में झूल रहा है बिजली का तार
दो वर्ष पूर्व सरकारी योजना के तहत मुफ्त में यहां लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया था. ठेका कंपनी ने बिजली के पोल से जैसे-तैसे घर-घर बिजली का तार पहुंचा दिया. किसी घर अभी तक मीटर भी नहीं लगा है. पूरे गांव में बिजली तार सड़क पर काफी नीचे तक झूल रहा है. कई जगह तार जमीन पर भी गिरा हुआ है. बरसात में जमीन पर भी करंट दौड़ने लगता है. बिजली कंपनी के कर्मी कभी भी यहां तार ठीक करने नहीं आते.
दो वर्ष में दो दर्जन से अधिक लोगों को लगा है करंट
हाल ही में ठाढ़ी बैसा के भागवत मंडल के 10 वर्षीय पुत्र की करंट लगने से मौत हो गयी थी. लगभग 15 दिन पहले मवि नारायणपुर के पास सड़क पर झूल रहे खुले तार की चपेट में आने से दो लोगों की जान जाते-जाते बची थी. पिछले दो वर्षों में दो दर्जन से भी अधिक लोगों को सड़क पर झूलते तार से करंट लग चुका है.
गांव के सभी परिवार बीपीएल श्रेणी में
बुजुर्ग सरपंच लखन बैठा ने बताया कि मार्कंडेय टोला में लगभग 50 घर हैं. सभी परिवार बीपीएल श्रेणी में हैं. दैनिक मजदूरी कर सभी परिवार चलाते हैं. मृत बच्ची का पिता प्रभु मुनि रिक्शा चला कर घर चलाता है. बच्ची की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें