29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैन इंडिया के खिलाफ विधायक, पार्षदों ने खोला मोरचा

भागलपुर : निगम क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी के खिलाफ विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर सहित निगम के पार्षदों ने मोरचा खोल दिया है. अनुश्रवण समिति की बैठक में नगर विधायक अजीत शर्मा ने जहां पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों को जम कर लताड़ा, वहीं नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक […]

भागलपुर : निगम क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी के खिलाफ विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर सहित निगम के पार्षदों ने मोरचा खोल दिया है. अनुश्रवण समिति की बैठक में नगर विधायक अजीत शर्मा ने जहां पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों को जम कर लताड़ा, वहीं नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के तल्ख तेवर और टिप्पणी सुन कर एजेंसी के जीएम बैठक से बाहर हो गये. शहर की बदहाल जलापूर्ति व्यवस्था को लेकन नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में शनिवार को पैन इंडिया के जीएम को खिलाफ मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने जम कर फटकार लगायी.

बैठक में एजेंसी के खिलाफ सरकार को लिखने का फैसला लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एजेंसी वाटर वर्क्स में कार्य कर रहे निगम के कर्मचारी के हर माह का वेतन और हर माह 40 लाख के बिजली बिल का भुगतान करती है, तभी एजेंसी के कार्य करने पर विचार किया जायेगा, अन्यथा निगम जलापूर्ति व्यवस्था को अपने जिम्मे ले लेगा. पार्षदों के तीखे शब्द वाण सुन कर एजेंसी के जीएम बैठक के बीच ही उठ कर चले गये.

नगर आयुक्त ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी एजेंसी के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है. पाइप बिछाने के नाम पर सिर्फ कुछ मीटर तक पाइप बिछाया गया है.

निगम की बैठक में पार्षदों की लताड़ सुन बैठक छोड़ बाहर निकल गये एजेंसी के जीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें