भागलपुर : आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को मायागंज स्थित काली विसर्जन घाट में कर दिया गया. इससे पहले मंदिर परिसर से प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के दौरान महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. गाजे-बाजे के साथ भक्त नाचते-गाते हुए छोटी खंजरपुर,
बड़ी खंजरपुर होते हुए विसर्जन तट पर पहुंचे, जहां माता पार्वती एवं भगवान शंकर के जयकारे के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. पूरे कार्यक्रम का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया. उन्होंने बताया कि यहां पर 30 वर्षों से हरेक वर्ष महाशिवरात्रि में मिट्टी की शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित की जाती थी. जब यहां पर संगमरमर की स्थायी प्रतिमा स्थापित हो गयी, तो मिट्टी की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. विसर्जन के दौरान मंदिर के सभी सेवक व भक्त मौजूद थे.