गोपालपुर : गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे गोपालपुर में गंगा चेतावनी स्तर को छूने को है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गंगा 30.17 मीटर पर बह रही थी. चेतावनी का जलस्तर 30.48 मीटर और खतरे का निशान 31.60 मीटर तथा उच्चत्तम जलस्तर 33.25 मीटर है.
Advertisement
गोपालपुर में गंगा चेतावनी स्तर के करीब, निचले इलाके में फैला पानी
गोपालपुर : गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे गोपालपुर में गंगा चेतावनी स्तर को छूने को है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गंगा 30.17 मीटर पर बह रही थी. चेतावनी का जलस्तर 30.48 मीटर और खतरे का निशान 31.60 मीटर तथा उच्चत्तम जलस्तर 33.25 मीटर […]
स्थिति भयावह : इधर गंगा में बढ़ते पानी को देख तटवर्ती गांव के लोगों की धड़कनें तेज हो गयी हैं.
बाढ़ व कटाव की आशंका से भयभीत राघोपुर, इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली तक के दर्जनों गांव के लोग सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं. लोग पलायन की तैयारी कर रहे हैं.
स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में : कार्यपालक अभियंता
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा ने राघोपुर, इस्माइलपुर, बिंद टोली व अन्य जगहों के संवेदनशील तटबंधों व स्परों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. लेकिन, फिलहाल कहीं से कटाव होने की सूचना नहीं है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर कनीय अभियंताओं के साथ फ्लड फाइटिंग कार्य के लिए ठेकेदारों को लगा दिया गया है. 24 घंटे स्परों व तटबंधों पर निगरानी की जा रही है. रात में जेनरेटर की रोशनी में निगरानी की जा रही है. फ्लड फाइटिंग कार्य के लिए सीमेंट की बोरियाें व जीओ बैग में बालू भरकर व बालू का भंडार तथा बंबू रॉल का भंडारण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement