राजस्व वसूली के लिए नये करदाताओं को जोड़ने की हो कार्रवाई
Advertisement
टैक्स के दायरे बढ़ाने के लिए सर्वे पर दें जोर
राजस्व वसूली के लिए नये करदाताओं को जोड़ने की हो कार्रवाई प्रमंडलीय आयुक्त की आंतरिक संसाधन की समीक्षा भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए सर्वे पर ध्यान देना होगा. सर्वे के माध्यम से ही टैक्स के दायरे में अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया […]
प्रमंडलीय आयुक्त की आंतरिक संसाधन
की समीक्षा
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए सर्वे पर ध्यान देना होगा. सर्वे के माध्यम से ही टैक्स के दायरे में अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जा सकता है. इस तरह जिले में राजस्व वसूली खुद ही बढ़ जायेगी. वे अपने वेश्म में बुधवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर, बिजली विभाग की राजस्व वसूली के आंकड़े चिंताजनक हैं. सरकार के नये अधिसूचना के तहत कई व्यापारी टैक्स के दायरे में नहीं आ सके हैं. वाणिज्य कर विभाग को स्थानीय स्तर पर नये व्यापारी को जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्वे करना होगा.
बिजली विभाग को नये क्षेत्र में सर्वे करके वहां पर बिजली उपभोक्ता बनाने होंगे. दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में बगैर वैध कनेक्शन बिजली खर्च किया जा रहा है. इन धारकों की पहचान करके उन्हें कनेक्शन दिया जाये और प्रत्येक माह वसूली किया जाये. उन्होंने कहा कि सर्वे पर ध्यान देकर ही राजस्व की सेहत में सुधार हो सकता है. वे अगली बैठक में बजाय राजस्व वसूली का आंकड़ा नहीं देखेंगे, बल्कि प्रत्येक विभाग ने सर्वे की कार्रवाई करके नये उपभोक्ता की संख्या एकत्र की, इस बात की समीक्षा की जायेगी. राजस्व वसूली में नगर निगम,
निबंधन विभाग की स्थिति बेहतर थी. इस अवसर पर आयुक्त की सचिव रीता कुमारी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार, अवर निबंधन सत्यनारायण चौधरी, एसबीपीडीसीएल के डीजीएम सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement