भागलपुर : सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल युवक को जिला पुलिस लेकर मायागंज हॉस्पिटल पहुंची और इमरजेंसी में भरती करा कर चली गयी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. अस्पताल की बीएचटी पर दर्ज नाम-पता के अनुसार, मृत युवक छपरा जिले का दिनेश यादव है. बुधवार की सुबह युवक को लेकर पुलिस मायागंज हॉस्पिटल पहुंची. युवक का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी था. युवक को इमरजेंसी के सर्जरी वार्ड में भरती कराया गया.
मौके पर किसी जिम्मेदार न हाेने के कारण घायल युवक का आॅपरेशन नहीं हो सका. इसी दौरान घायल युवक की मौत हो गयी. अस्पताल के बीएचटी (बेड हेड टिकट) में घायल युवक का नाम-पता क्रमश: दिनेश यादव पुत्र डीएन यादव निवासी शिवरामपुर जिला छपरा दर्ज था. युवक की लाश को इमरजेंसी के हॉल में बुधवार को दिन भर रखा रहा और परिजनों के आने का इंतजार होता रहा.