कटाव का खतरा . इस्माइलपुर व बिंद टोली के तटवर्ती गांव के लोगों की बढ़ीं धड़कनें
Advertisement
तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, दहशत
कटाव का खतरा . इस्माइलपुर व बिंद टोली के तटवर्ती गांव के लोगों की बढ़ीं धड़कनें गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. इस्माइलपुर से बिंद टोली तक के लोगों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. कई साल से कटाव करते-करते गंगा सुरक्षात्मक बांध […]
गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. इस्माइलपुर से बिंद टोली तक के लोगों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. कई साल से कटाव करते-करते गंगा सुरक्षात्मक बांध के निकट बहने लगी है.
गोपालपुर : स्पर छह व छह एन के बीच गंगा बांध से सट गयी है. विशेषज्ञ अभियंताओं ने वर्ष 2014 में ही इस स्थल को रिटायर्ड घोषित कर वैकल्पिक बांध बनाने की सलाह दी थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. वर्ष 2013 में स्पर छह व छह एन के बीच बोल्डर पिचिंग कार्य करोडों की राशि से कराया गया था, जो कई स्थानों पर जर्जर व ध्वस्त हो गया है.
गंगा-कोसी का जलस्तर
गंगा नदी का जलस्तर शनिवार को 27.85 मीटर था. चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर तथा खतरे का निशान 32.48 मीटर है. उच्चतम जलस्तर 33.48 मीटर है.
कोसी का उच्चतम जलस्तर 33.46 मीटर, चेतावनी का 30.48 मीटर व खतरे का 32.48 मीटर है. शनिवार को कोसी का जलस्तर 27.94 मीटर रहा.
फिलहाल खतरा नहीं : अधीक्षण अभियंता
अधीक्षण अभियंता ई राजू सिन्हा ने स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में बताया कि सहौड़ा मदरौनी में कोसी नदी से कटाव की स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल वहां वेट एंड वाच की स्थिति है. पिछले दो दिनों से सहौड़ा-मदरौनी में फ्लड फाइटिंग कार्य की जरूरत नहीं पड़ी. फिलहाल राघोपुर व इस्माइलपुर बिंद टोली में किसी तरह का खतरा नहीं है. कटाव होने की स्थिति में फ्लड फाईिटंग के तहत काम कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्पर संख्या छह व छह एन के बीच कटाव होने पर फ्लड फाइटिंग के तहत काम करा तटबंध को सुरक्षित करने का प्रयास किया जायेगा. विशेष रूप से प्रतिनियुक्त कार्यपालक अभियंता ई मो सफदर आलम ने इस्माइलपुर बिंद टोली, मदरौनी व राघोपुर का निरीक्षण करने के बाद बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
सरकारी नौका की व्यवस्था नहीं
गंगा-कोसी नदियों से घिरे गोपालपुर अंचल में एक भी सरकारी नाव नहीं है. सीओ अनिल कुमार ने बताया कि सरकारी नाव नहीं होने की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. बाढ़ के समय निजी नाव भाड़े पर चलाने के लिए नावों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement