भागलपुर:तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेज के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट शुक्रवार को जारी की गयी. यह जानकारी टीएमबीयू के पीआरओ डॉ मोहम्मद इकबाल अहमद ने दी. इसके अनुसार एसएम कॉलेज के पीजी फिजिक्स की परीक्षा टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी डिपार्टमेंट में होगी. इसी कॉलेज के केमेस्ट्री की परीक्षा पीजी फिजिक्स, बॉटनी की पीजी केमेस्ट्री, जूलॉजी की पीजी बॉटनी में होगी.
वहीं मैथिली, एटीएसडब्ल्यू और सांख्यिकी की परीक्षा पीजी बंग्ला डिपार्टमेंट में होगी. फिलॉसफी की पीजी कॉमर्स डिपार्टमेंट, एआइएच की पीजी सोशियोलाॅजी, इंगलिश की पीजी मैथ, पॉलिटिकल साइंस की पीजी हिस्ट्री, कॉमर्स की टीएमबीयू के मल्टीपरपस हॉल, होम साइंस की पीजी एटीएसडब्ल्यू, एंथ्रोपोलाजी का पीजी जियाग्राफी, गांधियन थॉट्स और म्यूजिक की पीजी होम साइंस, मैथमेटिक्स की पीजी पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी की पीजी एआइएच, सोशियोलॉजी दिनकर भवन स्थित पीजी इकोनॉमिक्स, हिंदी की पीजी इकोनॉमिक्स, बांग्ला की पीजी हिंदी, साइकोलॉजी की पीजी फिलॉसफी, इकोनामिक्स की पीजी इंगलिश, आईआरपीएम और उर्दू की पीजी स्टैटिक्स, हिस्ट्री का मल्टीपरपस हॉल में होगा.