14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुल्क के अमन-चैन के लिए मांगी दुआ

ईद. मसजिद व ईदगाह परिसर में अदा की गयी नमाज , मेला में लगी रही भीड़ दिन भर गुरुवार को बारिश थमी रही. लगा जैसे पर्व मनाने के लिए ही मौसम साथ दे रहा हो. मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लोग एक-दूसरे के गले मिले, ईद की बधाई दी और […]

ईद. मसजिद व ईदगाह परिसर में अदा की गयी नमाज , मेला में लगी रही भीड़

दिन भर गुरुवार को बारिश थमी रही. लगा जैसे पर्व मनाने के लिए ही मौसम साथ दे रहा हो. मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लोग एक-दूसरे के गले मिले, ईद की बधाई दी और अमन-चैन की दुआ मांगी.
भागलपुर : प्रेम व भाईचारे का त्योहार ईद गुरुवार को उत्साह के साथ मनाया गया. बुधवार को देर रात तक जिस तरह बारिश हुई, लग रहा था कि यह पर्व में खलल डालेगी, लेकिन गुरुवार को दिन भर बारिश थमी रही. पर्व मनाने का मौसम ने खूब साथ दिया. मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. लोग एक-दूसरे के गले मिले, ईद की बधाई दी और अमन-चैन की दुआ मांगी. मुसलिम समाज के लोगों ने सेवई, खजूर, फल, ड्राइ फ्रूट्स आदि से मुंह मीठा किया. सभी एक-दूसरे के घर जा रहे थे. युवाओं में काफी उत्साह था. बाइक रेसिंग भी दिन भर होती रही. सबके चेहरे पर मुस्कान और हर कोई उत्सव में डूबे था.
रात में हो गया था माहौल खुशनुमा
बुधवार को चांद देखने के बाद से ही ईद का उत्साह चारों तरफ दिखने लगा था. लोग ईद का मुबारकवाद देने लगे थे, लेकिन गुरुवार को अल सुबह से ही मुसलमान भाइयों के घरों में ईद की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाने लगा था. महिलाएं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने व ईद की अन्य तैयारी में जुट गयीं.
बच्चे, जवान व बूढ़े नमाज अदा करने के लिए स्नान कर नये-नये कपड़े पहने. मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करने की भीड़ उमड़ गयी थी. मौलानाओं ने अमन-चैन की जिंदगी जीने का संदेश दिया. कर्णगढ़ सीटीएस मैदान, शाहजंगी ईदगाह, बरहपुरा ईदगाह, खानकाह-ए-शहबाजिया मसजिद, मौलानाचक, तातारपुर जामा मसजिद, खलीफाबाग जामा मसजिद में नमाज अदा की गयी. इसके अतिरिक्त अन्य मसजिदों व ईदगाहों में भी नमाज अदा की गयी.
खूब लिये सेवइयां का स्वाद
घर-घर में सेवइयां व दहीबड़ा बनाये गये. खजूर, सेब, भूनी हुई दाल, काजू, किशमिश आदि का लोगों ने चटखारा लिया. कहते हैं ईद पर परोसे जानेवाले इस व्यंजन का स्वाद गजब का होता है. ईद की बधाई से पटे सोशल साइट्स : नमाज अदायगी के बाद सड़कों पर नये कुरते-पायजामे, टोपी और अन्य परिधान पहन कर वाहनों से लोग अपनों के घर पहुंचे. एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया. एक से बढ़ कर एक डिजाइनर्स कुरते भी पहन कर लोग घुम रहे थे. घुमने का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा. कमोबेश सारे सोशल साइट्स ईद की बधाई से पटे रहे. मोबाइल पर एसएमएस से भी लोगों ने ईद की बधाई दी. महिलाएं भी ईद की मुबारकवाद दे रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें