तैयारी. श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को दिये निर्देश, कहा
Advertisement
खतरनाक घाट पर लगेंगे चेतावनी बोर्ड
तैयारी. श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को दिये निर्देश, कहा श्रावीणी मेला को देखते हुए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को कटाव के कारण खतरनाक गंगा घाटों की पहचान करने का निर्देश दिया है. इन घाटों पर कटाव व सुरक्षात्मक कार्य व बैरिकेडिंग कराने काे कहा है. भागलपुर : […]
श्रावीणी मेला को देखते हुए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को कटाव के कारण खतरनाक गंगा घाटों की पहचान करने का निर्देश दिया है. इन घाटों पर कटाव व सुरक्षात्मक कार्य व बैरिकेडिंग कराने काे कहा है.
भागलपुर : श्रावणी मेला के दौरान खतरनाक घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाये जायेंगे. विभाग गंगा के घटते-बढ़ते जल स्तर की स्थिति पर भी पूरी तरह ध्यान देते हुए समय पर उचित कदम उठायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि सुलतानगंज स्थित सीढ़ी घाट पर पक्की सीढ़ी होने के बावजूद वहां कटाव और खतरनाक हो जाता है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुआें की भीड़ को देखते हुए अस्थायी घाट निर्माण के लिए बालू का बोरा पर्याप्त संख्या में रखें ताकि वहां कीचड़ का आलम नहीं हो. घाट पर कमर भर पानी के करीब दो लाइन में बांस की बैरिकेडिंग लगायें.
तीन मेगावाट बढ़ेगी सुलतानगंज क्षेत्र में आपूर्ति : सुलतानगंज में श्रावणी मेले के दौरान तीन मेगावाट अतिरिक्त की बिजली देने की मांग की गयी. इसको लेकर डीएम ने बिजली विभाग को उचित कदम उठाने के लिए कहा है. बिजली विभाग ने सुलतानगंज से उसके ग्रामीण क्षेत्र के 14 किलोमीटर की दूरी के जर्जर बिजली तार बदलने की योजना बनायी है.
इस दौरान झुके और क्षतिग्रस्त पोल को बदले जायेंगे. वहीं पांच ट्रांसफॉर्मर अतिरिक्त की व्यवस्था रखी जायेगी, ताकि ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर उसे त्वरित बदला जा सके. यह काम 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश डीएम ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement