11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहाज घाट पर बैरिकेडिंग, कांवरिया पथ का समतलीकरण प्रारंभ

श्रावणी मेला 12 दिन शेष बीडीओ ने गंगा घाट से कच्चा कांवरिया पथ तक मेला क्षेत्र में तैयारी का लिया जायजा, डीएम को भेजी रिपोर्ट शुभंकर : सुलतानगंज में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर चल रहे काम में बुधवार को तेजी दिखी. बुधवार को प्रभात खबर में ‘सुलतानगंज में श्रावणी मेला की तैयारी की […]

श्रावणी मेला 12 दिन शेष

बीडीओ ने गंगा घाट से कच्चा कांवरिया पथ तक मेला क्षेत्र में तैयारी का लिया जायजा, डीएम को भेजी रिपोर्ट
शुभंकर : सुलतानगंज में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर चल रहे काम में बुधवार को तेजी दिखी. बुधवार को प्रभात खबर में ‘सुलतानगंज में श्रावणी मेला की तैयारी की जमीनी हकीकत’ शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद कार्य में तेजी दिखी. डीएम के निर्देश पर बीडीओ विशाल आनंद ने बुधवार दोपहर गंगा घाट से कच्चा कांवरिया पथ तक मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया और रिपोर्ट डीएम को भेजी. बीडीओ ने बताया कि जहाज घाट की स्थिति दयनीय है.
घाट पर कटाव जारी है. जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण घाट की स्थिति खतरनाक बन गयी है. घाट का समतलीकरण व बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया है. जेसीबी से समतलीकरण का काम किया जा रहा है. 24 घंटे के अंदर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. नयी सीढ़ी घाट पर बैरिकेडिंग, कीचड़ व फिसलन होने के कारण युद्ध स्तर पर कार्य कराया जायेगा.
यात्री शेड क्षतिग्रस्त :
बीडीओ ने बताया कि इसकी मरम्मत हर हाल में 15 जुलाई तक करा ली जायेगी. बिजली विभाग के कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कर लिये जाने का निर्देश विभाग के एसडीओ को दिया गया है. शिवनंदनपुर में लो हैंगिंग तार को जल्द दुरूस्त करने, पीएचइडी के कार्य में तेजी लाने की भी बात उन्होंने कही. कच्चा कांवरिया पथ पर बालू छिड़काव में कोई समझौता नहीं करने की हिदायत दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि रिपोर्ट डीएम को भेजी गयी है. समय पूर्व कार्य पूरा करने को लेकर सभी विभाग को निर्देशित किया गया है.
डाकबमों के लिए खोले जायेंगे 46 काउंटर
श्रावणी मेला के दौरान डाकबमों को प्रमाणपत्र देने के लिए इस बार 46 काउंटर खोले जायेंगे. बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि इस बार काउंटर की संख्या बढ़ायी गयी है, ताकि डाक कांवरियों को कोई असुविधा नहीं हो. दो पाली में काउंटर पर 110 शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 15 शिक्षकों को रिजर्व में रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें