बिहपुर : थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पंचखुट्टी निवासी मनचन कुंवर (40) को मंगलवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उस वक्त वह दूध लेने सोनवर्षा दियारा गया था. घटोरा बहियार में पूर्व से घात लगाये अपराधियों
Advertisement
वकील हत्याकांड के साजिशकर्ता ने किसान को मारी गोली
बिहपुर : थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पंचखुट्टी निवासी मनचन कुंवर (40) को मंगलवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उस वक्त वह दूध लेने सोनवर्षा दियारा गया था. घटोरा बहियार में पूर्व से घात लगाये अपराधियों वकील हत्याकांड के… ने उस पर गोली चला दी. गोली मनचन की कमर में लगी. […]
वकील हत्याकांड के…
ने उस पर गोली चला दी. गोली मनचन की कमर में लगी. गोली लगते ही मनचन घटोरा नदी में कूद गया और तैर कर इस पार आ गया. उसके साथ उसका भाई सर्वेश भी था. सर्वेश ने ही घटना की सूचना गांव आ कर दी. इसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो मनचन को गंभीर हालत में देखा. लोगों ने थाना को सूचना दी और उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गये.
मायागंज अस्पताल में मनचन ने थानाध्यक्ष को बयान दिया. उसने गांव के ही चंदन कुंवर, गिरधारी उर्फ गोपाल कुंवर, कन्हैया कुंवर, सुभाष कुंवर, छोटू कुंवर,
करका कुंवर, धुरखेली कुंवर व मनीष कुंवर को आरोपी बनाया है. मनचन ने बताया कि चंदन कुंवर से उसका पुराना जमीन विवाद है. पुलिस ने एक आरोपी कारे उर्फ संतोष कुंवर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि एसआइ दिनेश्वर प्रसाद सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. इधर, डाॅक्टरों ने मनचन की हालत खतरे से बाहर बताया है. बता दें कि 15 मार्च को दयालपुर के पास एनएच 31 पर मड़वा निवासी व्यवहार न्यायालय के वकील प्रमोद राय की हुई हत्या में चंदन कुंवर मुख्य साजिशकर्ता भी है.
सोनवर्षा दियारा के घटोरा बहियार में घात लगाये थे अपराधी
घायल मनचन कुंवर मायागंज अस्पताल में भरती
घायल के बयान पर चंदन सहित सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement