भागलपुर : आप को जान कर खुशी होगी कि इंटरनेट के इस्तेमाल में भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. लेकिन, इंटरनेट स्पीड के मामले में हम छोटे-छोटे गरीब देशों से भी बहुत पीछे हैं. इंटरनेट की रफ्तार में बांग्लादेश, श्रीलंका हम से आगे हैं. इसमें भारत दुनिया में 114वें स्थान पर है. यह जानकारी अमेरिका की कंटेंट डिलीवरी एंड क्लाउड सर्विसेज प्रोवाइडर अकामाई की ताजा रिपोर्ट में सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक 29 एमबीपीएस के साथ दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है, वहीं भारत, बांग्लादेश, चीन और श्रीलंका में क्रमश: 3.5, 3.6, 4.3 और 5.4 एमबीपीएस स्पीड मिलती है.
Advertisement
इंटरनेट स्पीड में बांग्लादेश-श्रीलंका से भी पीछे हम
भागलपुर : आप को जान कर खुशी होगी कि इंटरनेट के इस्तेमाल में भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. लेकिन, इंटरनेट स्पीड के मामले में हम छोटे-छोटे गरीब देशों से भी बहुत पीछे हैं. इंटरनेट की रफ्तार में बांग्लादेश, श्रीलंका हम से आगे हैं. इसमें भारत दुनिया में 114वें स्थान पर […]
उपयोग में हम नंबर दो : हाल ही में मैरी मोकेर की इंटरनेट ट्रेड 2016 रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूजर्स वाला देश बन गया है. इसका मुख्य कारण है देश में तेजी से बिक रहे स्मार्टफोन. इसके साथ भारत में गूगल भी कई नये प्रोडक्ट शुरू कर रहा है, जिससे गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी. अभी अमेरिका इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया का नंबर एक देश है.
एपल सीइओ ने कहा था, 10 साल लगेंगे
एपल सीइअो टिम कुक ने हाल ही में भारत दौरे के समय कहा था कि यहां इंटरनेट की जो रफ्तार मिलनी चाहिए, वह नहीं है. एपल के प्रोडक्ट यहां तय रफ्तार से नहीं चल पाते हैं. इसी कारण आई-फोन की बिक्री में चीन की बराबरी करने में भारत को सात से दस साल लगेंगे.
अमेरिकी डिलीवरी एंड क्लाउड सर्विसेज प्रोवाइडर अकामाई की रिपोर्ट
देश पीक स्पीड-एवरेज स्पीड
भारत- 25.1 3.5
चीन- 31.0 4.3
श्रीलंका- 35.4 5.4
बांग्लादेश- 30.01 3.6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement