भागलपुर: बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने से लेकर विद्युत संबंधित समस्याओं का निबटारा अब एक ही छत के नीचे होगा. उपभोक्ताओं को तमाम सेक्शन के अधिकारी भी मिल जाया करेंगे.
यह सुविधा भागलपुर व बांका समेत मुंगेर, लखीसराय, जमुई व शेखपुरा में अगले साल से उपभोक्ताओं को मिलने लगेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने हर जिले में जिला कंट्रोल रू म बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. भागलपुर में बेसा कार्यालय के समीप चार मंजिला भवन बनना भी शुरू हो गया है. भवन में रैंप की भी सुविधा होगी. खुद का गैरेज होगा. करीब पांच हजार वर्गफीट में भवन बन रहा है. सिविल विद्युत सहायक अभियंता दीपक कुमार की देखरेख में पटना की कंपनी कैम्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि भवन इस साल के नवंबर तक तैयार हो जायेगा.
बांका में पावर विद्युत सब स्टेशन परिसर में बनेगा भवन : बांका में पावर विद्युत सब स्टेशन परिसर में जिला कंट्रोल रूम के लिए भवन तैयार होगा. जमीन कम पड़ रही है. जमीन उपलब्ध कराने को लेकर प्रपोजल भेजा गया है. यहां करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से भवन बनना है. भवन निर्माण कराने की जिम्मेवारी जमुई की कंपनी को मिली है. इइस साल के अंत तक भवन को तैयार करने का लक्ष्य है, ताकि 2015 से उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.