27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबर स्टांप बन कर नहीं,अपनी मर्जी से करेंगे काम

भागलपुर : अपने कुशल राजनीति का परिचय देते हुए भाजपा का सदस्य रहते हुए भी सभी दलों के आकाओं के समर्थन से जिला परिषद अध्यक्ष बननेवाले टुनटुन साह ने कहा, मैं किसी का रबर स्टांप बन कर काम नहीं करूंगा. अपनी मरजी और जिप के सभी सदस्यों के साथ मिल कर काम करेंगे. पिछले 10 […]

भागलपुर : अपने कुशल राजनीति का परिचय देते हुए भाजपा का सदस्य रहते हुए भी सभी दलों के आकाओं के समर्थन से जिला परिषद अध्यक्ष बननेवाले टुनटुन साह ने कहा, मैं किसी का रबर स्टांप बन कर काम नहीं करूंगा. अपनी मरजी और जिप के सभी सदस्यों के साथ मिल कर काम करेंगे. पिछले 10 सालों से जिला परिषद में क्या हुआ उसे मैं नहीं जानता.

मेरे कार्यकाल का पांच वर्ष सिर्फ विकास कार्य के लिए जाना जायेगा. जिला परिषद के सभी सदस्यों के साथ विकास की वो लकीर खींच देंगे जो सालों तक जिले के लोग याद रखेंगे. रविवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत में जिन अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने कहा कि जिला परिषद में सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही चर्चा होगी. समय पर जिप की बैठक आयाेजित की जायेगी.

समितियों में सभी को मिलेगा उचित स्थान. जिप अध्यक्ष ने कहा जिप के सात समितियों में जिला परिषद के सभी सदस्यों को उचित स्थान मिलेगा. जिप के 31 सदस्यों को सात समितियों में उचित ही स्थान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सात समिति गठन में सदस्यों की राय भी ली जायेगी. समिति में पुराने और जानकार जिप सदस्यों को उचित स्थान दिया जायेगा. 15 जुलाई को जिप की पहली बैठक के बाद समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
प्रभात-खबर से बातचीत में जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने कही
कमेटी में सबको मिलेगा स्थान
ग्रामीण इलाकों के विकास पर दिया जायेगा ध्यान
जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले वैसी जगह जहां पर विकास का काम पूरी तरह नहीं हो पाया है, विकास कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बंद पड़े सरकारी पंप और हैंड पाइप को भी चालू किया जायेगा. जिले में मेरे कार्यकाल में सिर्फ विकास कार्य ही होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें