21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी चौक से लेकर कोतवाली तक चला बुलडोजर

दोबारा अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त अभियान के दौरान तीन सौ दुकानों और दर्जनों घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर बड़ी कंपनियों के शाेरूम, मॉल, व रोड किनारे कब्जा जमाये लोगों के आशियाने जेसीबी मशीन का बने निशाना भागलपुर : भागलपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में चलाये […]

दोबारा अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त

अभियान के दौरान तीन सौ दुकानों और दर्जनों घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बड़ी कंपनियों के शाेरूम, मॉल, व रोड किनारे कब्जा जमाये लोगों के आशियाने जेसीबी मशीन का बने निशाना
भागलपुर : भागलपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के पांचवें दिन शनिवार को पहले तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन तक और उसके बाद घंटाघर चौक से कोतवाली चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. सदर एसडीओ कुमार अनुज के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान दिन के एक बजे से लेकर देर रात तक चला.
इस दौरान लगभग तीन सौ दुकानों और दर्जनों घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इसमें आम से से लेकर खास, छोटी दुकानों से लेकर बड़ी दुकानें, बड़ी कंपनियों के शाेरूम, मॉल, फैशन मॉल और रोड किनारे कब्जा जमाये लोगों के आशियाने को भी जेसीबी मशीन ने अपना निशाना बनाया.
मॉल पर होगा…
एसडीओ कर रहे थे माइक से आगाह : तिलकामांझी चौक पर सबसे पहले रोड पर अतिक्रमण करके मिठाई और खाने-पीने की दुकान चलाने वाले मुकेश साह की दुकान के सामने अतिक्रमण हटाने के साथ इसकी शुरूआत हुई‍. इसके बाद इस चौक पर होटल, कपड़ा, जूता, बैग्स, किराना स्टोर चलाने वाली ऐसे लोग जो अपनी दुकान के सामने रोड और नालों के स्लैब पर अवैध निर्माण कर दुकान चला रहे आठ लोगों को गिरफ्तार करने के साथ इनका अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान एसडीओ अनुज कुमार अपनी गाड़ी पर सवार होकर माइक के जरिए यह अनाउंसमेंट भी कर रहे थे
कि आपकी दुकान सिर्फ शटर तक है. इसके बाहर अगर सामान रख कर अतिक्रमण किया है तो उसे हटा लें, क्योंकि 15 मिनट बाद जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जो लोग भी इसमें सहयोग नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके बाद भी कुछ लोगों ने जब इसकी अनदेखी की तो उनकी दुकान के सामने बुलडोजर चला. तिलकामांझी से एसएसपी आवास के सामने से पुलिस लाइन गेट तक पहले चरण में अतिक्रमण हटाया गया.
मॉल के मैनेजर को किया तलब : तिलकामांझी से पुलिस लाइन रोड पर स्थित विशाल मेगा मार्ट जहां चार दिन पहले पार्किंग तोड़ी गयी थी, वहां दोबारा निर्माण पर एसडीओ ने सीओ की मौजूदगी में निरीक्षण किया. अतिक्रमणमुक्त जगह पर पुनर्निर्माण को लेकर एसडीओ ने नाराजगी जतायी और मॉल के मैनेजर को तलब किया. इसके बाद इस माॅल के कर्मचारियों ने वहां खरीदारी कर रहे लोगों को मॉल खाली करने का निर्देश दिया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. इस मॉल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का भी आदेश एसडीओ की तरफ से दिया गया. इसके बाद एसडीओ का काफिला पुलिस लाइन पहुंचा और यहां का भी जायजा लिया.
मॉल पर होगा एफआइआर, आठ गिरफ्तार
अतिक्रमण हटाओ अभियान का पांचवां दिन
अभियान में लोगों का सहयाेग खुशी की बात
शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर जिला अधिकारी आदेश तितरमारे भी नजर बनाये हुए हैं. शनिवार को उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि शहर के लोगों की सहूलियत के लिए ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं यह खुशी की बात है. पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह अभियान सफल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें