28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 चक्र गोलियों से थर्राया रंगरा क्षेत्र

नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर गांव में प्रखंड प्रमुख शीला देवी के विजय जुलूस में चापर के मोती यादव और साधोपुर के अरविंद यादव गुट के बीच 200 राउंड से अधिक गोलियां चली. घटना में 10 वाहनों सहित एक डीजे क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया […]

नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर गांव में प्रखंड प्रमुख शीला देवी के विजय जुलूस में चापर के मोती यादव और साधोपुर के अरविंद यादव गुट के बीच 200 राउंड से अधिक गोलियां चली. घटना में 10 वाहनों सहित एक डीजे क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मौके पर सभी वाहनों की तलाशी ली. अरविंद यादव के काफिले से एक देसी राइफल व एक कारतूस बरामद की गयी.

गोलियों से थर्राया…
पुलिस ने छिप कर बचायी जान
अरविंद यादव की पत्नी शीला देवी रंगरा की प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुई हैं. शीला देवी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया था. जुलूस में 10 वाहनों के साथ एक डीजे भी था. काफिले के आगे पुलिस का गश्ती वाहन भी था. चापर रेलवे ढाला के पास मोती यादव व अरविंद यादव के गुटों के समर्थक आमने-सामने हो गये. गोलीबारी शुरू हो गयी. गोलीबारी में एक घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी और एक गाय को भी गोली लगी. पुलिस के गश्ती वाहन पर सवार पुलिस कर्मियों ने भी छिप कर अपनी जान बचायी.
देर रात एक वाहन के कीचड़ में फंसने से रास्ता जाम हो गया और सभी वाहन रास्ते में ही फंसे गये. देर रात अरविंद यादव के काफिले के लोग रंगरा थाने में जुटे थे. मालूम हो कि पिछले दिनों नवगछिया पुलिस में संपन्न हुए रंगरा के प्रखंड पद के चुनाव में संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव और साधोपुर के अरविंद यादव की पत्नी शीला देवी आमने-सामने थी. दोनों ने बराबर मत लाया था. निर्वाची पदाधिकारी ने लाॅटरी से चुनाव कराया
और शीला देवी प्रखंड प्रमुख निर्वाचित की गयी. इस घटना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि पुलिस को विधि व्यवस्था को नियंत्रित करनी चाहिए. चुनावी रंजिश को देखते हुए विजय जुलूस को रंगरा में ही रोक देना चाहिए था, लेकिन पुलिस विजय जुलूस के साथ थी. जुलूस का कोई आदेश किसी पदाधिकारी से नहीं लिया गया था.
मिठाई खिलाने चापर गांव गये थे ‍: अरविंद
अरविंद यादव ने कहा कि जीत के बाद वह अपने परिजनों को मिठाई खिलाने चापर गांव गये थे. चापर ढाला के पास मोती यादव और उसके समर्थक ईंट-पत्थर चलाने लगे. विरोध किया तो गोलीबारी करने लगे. चापर मोती यादव का गांव है. काफिले से आगे पुलिस की गाड़ी थी. पुलिस जीप पर भी हमला किया गया.
अरविंद ने धमकाया था : मोती यादव
मोती यादव ने कहा कि दिन के करीब दो बजे अरविंद यादव ने फोन कर धमकाया था कि प्रशासन के साथ चापर आ रहे हैं और तुम्हारे घर पर चढ़ कर गोली मारेंगे. चापर गांव से पहले ही अरविंद यादव के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अरविंद यादव के साथ मंटू सिंह, बालो सिंह, कुमादी यादव, भोला मंडल और भक्ता मंडल भी थे. चापर गांव के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी.
10 से अधिक वाहन व एक घर क्षतिग्रस्त, पुलिस जीप पर भी हमला
देर रात पुलिस जीप के साथ चापर में फंसे 10 वाहन
रंगरा प्रखंड प्रमुख के विजय जुलूस में गोलीबारी
दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अरविंद यादव के काफिले से एक देसी राइफल और कारतूस बरामद किया है. पुलिस का वाहन गश्त में था न कि काफिले के साथ. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
पंकज सिन्हा, एसपी, नवगछिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें