17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार दक्षिणी शहर में चली तोड़फोड़

भागलपुर:दक्षिणी शहर के लिए अहम भीखनपुर रोड में पहली बार प्रशासन की तोड़फोड़ कार्रवाई हुई. जेसीबी पर खुद बैठे सदर एसडीओ कुमार अनुज व उसकी टीम सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर रही थी. सरकारी नाला को घेरे और उसके आगे कराये गये अवैध निर्माण को एक-एक कर तोड़ा गया. इसमें निहार होटल से लेकर वी-टू […]

भागलपुर:दक्षिणी शहर के लिए अहम भीखनपुर रोड में पहली बार प्रशासन की तोड़फोड़ कार्रवाई हुई. जेसीबी पर खुद बैठे सदर एसडीओ कुमार अनुज व उसकी टीम सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर रही थी. सरकारी नाला को घेरे और उसके आगे कराये गये अवैध निर्माण को एक-एक कर तोड़ा गया.
इसमें निहार होटल से लेकर वी-टू मॉल, कारपोरेशन बैंक के एटीएम के सड़क की तरफ हिस्से को ढहाया गया. हाल यह था वाहनों के बजाय लोगों की भीड़ से भीखनपुर रोड पर जाम का आलम था. लोग एक दूसरे से यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि भई! पहली बार दक्षिणी शहर में तोड़फोड़ चल रही है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोगों ने बताया कि भीखनुपर रोड के दोनों ओर घनी आबादी है. यहां अतिक्रमण होने से सड़क सिकुड़ जाती है, जिससे एक वाहन के गुजरने का रास्ता बच जाता है.
दस्ते के आने से पहले भी हट रही थी झोपड़ी : अतिक्रमण हटाने आ रहे दस्ते के रूट पर अतिक्रमणकारी खौफजदा थे. दस्ते के आने से पहले सड़क किनारे अवैध दुकानों की झोपड़ी हटने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें