29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहीमपुर के कबाड़खाना में कटता था वाहन

चोरी. अकबरनगर थाना क्षेत्र से 27 जून की रात में बोलेरो चोरी की गयी थी, बोलेरो बरामद भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने कई जिलों में सक्रिय बोलेरो चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के बोलेरो के साथ दो चाेर को गिरफ्तार कर लिया है. अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से चाेरी हुई बोलेरो […]

चोरी. अकबरनगर थाना क्षेत्र से 27 जून की रात में बोलेरो चोरी की गयी थी, बोलेरो बरामद

भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने कई जिलों में सक्रिय बोलेरो चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के बोलेरो के साथ दो चाेर को गिरफ्तार कर लिया है. अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से चाेरी हुई बोलेरो (बीआर 10पी 4796) को पुलिस ने शाहकुंड असरगंज मार्ग पर बरामद किया. वाहन को खगड़िया में बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बोलेरो के साथ रजौन थाना के सुजालकोरामा के संतोष यादव और मुंगेर के टेटिया बंबर के संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार किया. एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बोलेरो चोर गिरोह के परदाफाश होने की जानकारी दी.
कई जिलों में सक्रिय है बोलेरो चोर गिरोह. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि बोलेरो चोर गिरोह राज्य के कई जिलों में सक्रिय है.
पकड़े गये दोनों चोर इसी गिरोह के सदस्य हैं. यह गिरोह भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, खगड़िया एवं पटना में सक्रिय है. पकड़े गये दोनों अपराधी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उनके गिरोह में मुंगेर के असरगंज का रहने वाला सुमित कुमार और खगड़िया के गोगरी के रहने वाले तत्व कुमार भी शामिल है. दोनों ने बताया कि बोलेरो चोरी करने के बाद असरगंज के मकवा गांव में रखने और सौदा तय होने के बाद खरीदार को सौंप दिया. खगड़िया के राजेश सिंह एवं मन्ना के अलावा नवादा के जहीर मुख्य खरीदार हैं.
एसएसपी ने बनायी टीम. वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम, ललमटिया ओपी प्रभारी स्वयं प्रभा, अकबरनगर थाना प्रभारी श्यामल किशोर साह और अकबरनगर थाना के एएसआइ शामिल थे.
वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए एसएसपी ने लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था
पुलिस ने शाहकुंड के असरगंज मार्ग पर चोरी के बोलेरो के साथ दो चोर को गिरफ्तार
बोलेरो चोरी का गिरोह भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, खगड़िया एवं पटना में सक्रिय होने की बात सामने आयी
मिला कबाड़खाना जहां कटते थे वाहन
सूचना इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने छापेमारी की तो पता चला कि राजेश सिंह एवं मन्ना चोरी के वाहन के खरीदार कुख्यात पन्ना सिंह गिरोह के सदस्य हैं. इस गिरोह का खगड़िया के मुफस्सिल थाना के रहीमपुर पंचखुटिया में तीन बड़ा कबाड़खाना पया गया. पता चला कि चोरी के वाहन को उस कबाड़खाने में तुरंत काट दिया जाता है. दोनों अपराधी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि तिलकामांझी थाना क्षेत्र से दो बोलेरो की चोरी, ललमटिया थाना क्षेत्र से एक बोलेरो और बांका के अमरपुर से एक बोलेरो चोरी में उनका हाथ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें