भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा गुरुवार को निगम पर बकाया बिल के भुगतान को लेकर वाटर वर्क्स की बिजली काट दी गयी. दिन के दो बजे आधे शहर को पानी की सप्लाई करने वाले वाटर वर्क्स की बिजली कटने से पानी आपूर्ति ठप हो गयी. जब इस बात की सूचना नगर आयुक्त को एजेंसी के अधिकारियों ने दी तो बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की गयी. उनसे पूछा गया कि बिना सूचना दिये ही आप ने बिजली कैसे काट दी. दो साल में निगम ने तीन करोड़,
36 लाख रुपये का भुगतान किया है. बिजली बिल भुगतान की बात पर तीन घंटे के बाद बिजली कनेक्शन को जोड़ दिया गया. निगम इस बारे में डीएम से भी बात करेगा और इस बात की जानकारी देगा. बिजली कटने से शाम को दो घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी. वहीं निगम सूत्रों की माने तो निगम भी कंपनी पर अपने बकाये बिल के भुगतान को लेकर कार्रवाई करने के मूड में है.