खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 चौक से पश्चिम लगदाहा सड़क के समीप एनएच से करीब 40 फीट दक्षिण की ओर केला बागान में गुरुवार को एक करीब 17 साल की युवती की लाश पुलिस ने बरामद की. युवती की हत्या गला रेत कर की गयी है. आशंका है कि हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है. मृतका के परिधानों से लगता है कि वह संभ्रांत घराने की रही होगी.
सुबह करीब 10 बजे लोगों को केला बागान में शव होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आसपास में छानबीन की. मृतका की पहचान के लिए स्थल पर ही देर शाम तक शव रखा गया. देर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने शव देखा, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम से भी जांच करायी.
फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कई तरह के साक्ष्य एकत्र किये. नवगछिया महिला थाना पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
एक फीट तक खून से सनी है मिट्टी
शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवती की हत्या केला बागान में ही किसी हथियार से गला रेत कर की गयी है. स्थल पर करीब एक फीट तक मिट्टी खून से सनी थी. युवती का गला रेतने के बाद उसके दुपट्टे को हत्यारों ने गले में ठूंस दिया था. स्थल पर ही दो हवाई चप्पल बिखरे मिले हैं. एक अतिरिक्त दुपट्टा और लैगिंग भी घटनास्थल पर ही हत्यारों ने छोड़ दिया था.
मृतका के माथे पर लगा है सिंदूर :
आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या करने के लिए हत्यारे उसे किसी वाहन से लेकर आये होंगे. वाहन को एनएच 31 पर खड़ा किया होगा. युवती को उतार कर केला बागान के अंदर ले गये होंगे, जहां घटना को अंजाम दिया होगा. युवती के माथे पर थोड़ा सा सिंदूर भी लगा है. इससे लगता है कि वह शादीशुदा है. चर्चा यह भी है कि हो सकता है हत्यारों ने भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने के लिए उसके माथे पर सिंदूर लगाया हो.
युवती के बांये हाथ पर बंधने का निशान है. जिससे प्रतीत होता है कि हत्या से पहले दुपट्टे या किसी रस्सी से उसे बांध दिया गया होगा.
शिनाख्त के लिए पुलिस ने लगाया जोर
पुलिस युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. इसके लिए इलाके के थानों में वायरलेस किया गया है. दूसरे थाना क्षेत्रों से भी युवती की शिनाख्त करने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से कई राज खुल सकते हैं.
कहते हैं एसडीपीओ : नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवती की हत्या करके उसे एनएच 31 के पास फेंक दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.