11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर, तो फिर किया जाम

नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद शांत हुए वार्ड 15 के लोग कहलगांव : बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी ने वादे के अनुसार गुरुवार की सुबह छह बजे से वार्ड 15 में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू नहीं कराया, तो एक बार फिर से यहां के उपभोक्ता आक्रोशित हो गये. मुहल्लेवासियों ने सुबह सात से नौ बजे […]

नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद शांत हुए वार्ड 15 के लोग

कहलगांव : बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी ने वादे के अनुसार गुरुवार की सुबह छह बजे से वार्ड 15 में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू नहीं कराया, तो एक बार फिर से यहां के उपभोक्ता आक्रोशित हो गये. मुहल्लेवासियों ने सुबह सात से नौ बजे तक फिर से कहलगांव-एनटीपीसी रोड जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. प्रशासन की पहल पर बिजली कंपनी के अधिकारियों की नींद सुबह लगभग नौ बजे खुली. कहलगांव हाट रोड में जले ट्रांसफॉर्मर की जगह दो नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कराया. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया.
क्या है मामला : पांच दिन पहले वार्ड 15 के हाट रोड का दो सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इससे वार्ड के लगभग ढाई सौ उपभोक्ता इस भीषण गरमी में परेशान थे. फ्रेंचाइजी कंपनी के स्थानीय अधिकारियों से काफी आग्रह करने के बाद भी ट्रांसफाॅर्मर बदलने की कोई पहल नहीं हुई. वार्ड पार्षद अभय पांडेय, जदयू के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर सिन्हा, जदयू नेता राजेश सिंह, नागेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, अमृत गुप्ता, संजय साह, सोनू कुमार सिंह, चुन्नू सिन्हा, सोनू झा ने बताया कि हम लोगों ने घर-घर से चंदा एकत्रित कर गत बुधवार को सौ केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर भागलपुर से लाया. बुधवार की शाम को ही ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाने थे, लेकिन इससे पहले ही बिजली कंपनी के लोग चुपके से ट्रांसफॉर्मर लेकर चले गये. इससे आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने शाम सात बजे से कहलगांव-एनटीपीसी सड़क जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. कहलगांव के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी से थानाध्यक्ष ने बात की, तो कंपनी के अधिकारी ने गुरुवार की सुबह छह बजे से ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू करने की बात कही. इसके बाद रात करीब 12:30 बजे जाम समाप्त हुआ. लेकिन, गुरुवार की सुबह वादे के अनुसार कंपनी वालों ने ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू नहीं कराया. सात बजे तक लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों के आने का इंतजार भी किया. लेकिन टाल मटोल वाला रवैया देख लोग आक्रोशित हो गये और सुबह करीब 7:30 बजे से कहलगांव-एनटीपीसी सड़क जाम कर दिया.
कहते हैं कंपनी के पदाधिकारी
बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्नीकल हेड विकास सावा ने कहा कि नये ट्रांसफॉर्मर लेकर भाग जाने का कंपनी पर लगाया गया आरोप गलत है. पूर्व में ही उपभोक्ताओं से यह बात तय हुई थी कि अगर ट्रांसफॉर्मर शाम सात बजे तक कहलगांव आ गया तो उसे पोल पर चढ़ा दिया जायेगा. अगर लेट हुआ तो इस भीषण गरमी में देर रात तक शहर की बिजली काट कर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम नहीं कराया जायेगा. दूसरे दिन यह काम कराया जायेगा. भागलपुर से नया ट्रांसफाॅर्मर रात आठ बजे के बाद कहलगांव आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें