29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी करप्शन प्रेसिडेंट बतानेवाला पकड़ाया

फर्जीवाड़ा. महंगी गाड़ी में घूम रहा था खालिद राशिद, पास में मिला नियुक्तपत्र भी खालिद राशिद नामक व्यक्ति को एसएसपी मनोज कुमार ने सैंडिस कंपाउंड के सामने पकड़ कर हिरासत में भेज दिया. खालिद के फारच्यूनर गाड़ी में प्रेसिडेंट, एंटी क्राइम एंटी करप्शन का नेम प्लेट लगा हुआ देख एसएसपी को शक हुआ. उन्होंने खालिद […]

फर्जीवाड़ा. महंगी गाड़ी में घूम रहा था खालिद राशिद, पास में मिला नियुक्तपत्र भी

खालिद राशिद नामक व्यक्ति को एसएसपी मनोज कुमार ने सैंडिस कंपाउंड के सामने पकड़ कर हिरासत में भेज दिया. खालिद के फारच्यूनर गाड़ी में प्रेसिडेंट, एंटी क्राइम एंटी करप्शन का नेम प्लेट लगा हुआ देख एसएसपी को शक हुआ. उन्होंने खालिद से पूछताछ की जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. उसे तिलकामांझी थाना के हवाले कर दिया.
भागलपुर : एंटी क्राइम-एंटी करप्शन एफबी. इस विभाग या संस्थान का नाम भले ही नहीं सुना गया हो पर इसके प्रेसिडेंट लग्जीरियस गाड़ी से घूमते पकड़े गये. रिश्वत लेना, रिश्वत देना कानूनी अपराध बताने वाले इस संस्थान के प्रेसिडेंट मो खालिद राशिद को एसएसपी मनोज कुमार ने सैंडिस कंपाउंड के सामने पकड़ लिया. खालिद के फारच्यूनर गाड़ी में प्रेसिडेंट, एंटी क्राइम एंटी करप्शन का नेम प्लेट लगा हुआ देख एसएसपी ने अपनी गाड़ी वहां रोकी और खालिद से पूछताछ कर उसे तिलकामांझी थाना के हवाले कर दिया. गाड़ी को भी फिलहाल जब्त कर लिया गया है.
ठग होने का संदेह. सुलतानगंज में बैठक से वापस लौट रहे एसएसपी ने खालिद से पूछताछ की तो उन्हें इस बात का संदेह हुआ कि वह व्यक्ति लोगों से ठगी करता होगा. महंगी गाड़ी का वीआइपी नंबर (फॉरच्यूनर बीआर 01बीयू 7070) देखकर तो यही लगता है कि इसमें बैठा कोई रईस होगा. पर जांच के दौरान पता चला कि जिस गाड़ी में एंटी क्राइम और एंटी करप्शन के प्रेसिडेंट का बोर्ड लगाकर वह घूम रहा है उस गाड़ी की किश्त भी वह जमा नहीं कर रहा है. जिस बैंक से उसने गाड़ी फाइनांस करायी है उस बैंक को भी खबर कर दी गयी है.
उपदेश देने वाली संस्था को सरकार से मान्यता कैसे प्राप्त हो गयी. मो खालिद के पास से एक नियुक्ति पत्र मिला है जिसमें उसके इस संस्था के प्रेसिडेंट बनाने को लेकर है. नियुक्ति पत्र में उपदेशात्मक बातें लिखी हुई हैं. उसमें रिश्वत लेना और देना कानूनी अपराध बताया गया है. पुलिस, प्रशासन व विजलेंस विभाग को सहयोग देने और लेने की बात भी उनके नियुक्ति पत्र में है. कानून बदलने को ही काफी नहीं बताया गया बल्कि खुद को बदलने की बात भी कही गयी है. सबसे अहम बात तो यह है कि खालिद के नियुक्ति पत्र में सरकार से मान्यता प्राप्त लिखा हुआ है. सरकार से कैसे मान्यता प्राप्त हुई यह जांच का विषय है. खालिद के पास से उसके आरटीआइ एक्टिविस्ट होने का एक आइडी कार्ड मिला है जिसमें उसे देश का आरटीआइ एक्टिविस्ट बताया गया है.
सैंडिस कंपाउंड के सामने फॉरच्यूनर गाड़ी में बैठे मो खालिद रशीद को एसएसपी ने पकड़ा
गाड़ी खालिद के नाम से पर किश्त नहीं चुकायी गयी है
पुलिस कर रही जांच खालिद पर लोगों से ठगी करने की है आशंका
मुझे लगता है कि यह व्यक्ति लोगों से ठगी करता है. महंगी गाड़ी में घूमने वाले इस व्यक्ति के पास से जिस संस्था का आइडी कार्ड मिला है उसका नाम पहले कभी नहीं सुना. यह भी पता चला है कि जिस गाड़ी से वह घूम रहा है उसकी किश्त भी उसने नहीं चुकता किया है. किसी को इस खालिद राशिद नाम के इस व्यक्ति ने कभी ठगा हो तो वे मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
मनाेज कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें