भागलपुर: सरस्वती पूजा के लिए सभी प्रतिमाओं का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. सोमवार को पूजा को लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. 30 जनवरी तक सभी प्रतिमाओं का थाने के माध्यम से लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है. इस संबंध में सभी थानेदारों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक में डीएसपी सिटी वीणा कुमारी ने बताया कि पिछले वर्ष सरस्वती पूजा के दौरान 451 प्रतिमाओं को लाइसेंस दिया गया था. इस वर्ष इसकी संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है.
बैठक में शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने कहा कि प्राय: सभी छात्र सरस्वती पूजा करते हैं और प्रतिमा विसजर्न के दौरान काफी भीड़ भी उमड़ती है. इसको देखते हुए उन्होंने मांग की कि तीन फरवरी तक पटल बाबू रोड का निर्माण पूरा कर लिया जाये. यदि निर्माण पूरा नहीं भी हो पाता है तो रोड के दोनों किनारे स्लोपिंग (फ्लैंक) का निर्माण कर दिया जाये, ताकि प्रतिमा विसजर्न में परेशानी न हो. सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि चार फरवरी को सरस्वती पूजा है और पांच व छह को प्रतिमा विसजर्न किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छह फरवरी तक विसजर्न समाप्त करा लिया जाये.
मो सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि पूजा के दौरान एसएम कॉलेज रोड सहित शहर के अन्य गल्र्स स्कूलों व कॉलेजों के रास्ते पर विशेष चौकसी बरती जाये. पिछले वर्ष नौलखा कोठी में पूजा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था. यहां भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम की आवश्यकता है. एसडीओ श्री कुमार ने सभी सुझावों के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. बैठक में इंस्पेक्टर जमील असगर, इंस्पेक्टर महफूज आलम के अलावा शांति समिति के सदस्य एजाज अली रोज, देवाशीष बनर्जी, फारुक अली, ब्रजेश साह आदि उपस्थित थे.