14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी ने बांटे पांच हजार पौधे

तीन लाख पौधरोपण का लक्ष्य शीघ्र होगा पूरा कहलगांव : द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा देश भर में एनटीपीसी को सौ दिन के अंदर एक करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है. एनटीपीसी कहलगांव के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुएल ने कहलगांव परियोजना की ओर से तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. कहलगांव […]

तीन लाख पौधरोपण का लक्ष्य शीघ्र होगा पूरा

कहलगांव : द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा देश भर में एनटीपीसी को सौ दिन के अंदर एक करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है. एनटीपीसी कहलगांव के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुएल ने कहलगांव परियोजना की ओर से तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. कहलगांव के पर्यावरण प्रबंधन समूह ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को बिहार व झारखंड के एमजीआर से सटे विभिन्न गांवों में पांच हजार फलदार पौधे को वितरित किये.

सबौर कृषि विज्ञान केंद्र से लाये गये बेहतर प्रजाति के आम, लीची, कटहल, आंवला तथा अमरूद के पोधे महेशामुंडा, भुस्का, जंगलगोपाली, मजदाहा, लक्ष्मीपुर बभनियां, नारायणपुर, सिमरिया, सौर, भल्लू, फतेहपुर, बेलबड्डा, गझंडा, डेहरी आदि गांव में लोगों को बांटे गये. एनटीपीसी के महाप्रबंधक ओएंडएम टी गोपालकृष्णा के नेतृत्व में महाप्रबंधक एफएम एसएम झा, अपर महाप्रबंधक एडीके गुप्ता, पीके सावंत, एआर कुमार, पीके साहा, एसके दास, आरके दास, वरिष्ठ प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने पौधा वितरित किये.

14550 पौधे लगेंगे डीएफओ के सहयोग से : महाप्रबंधक टी गोपालकृष्णा ने बताया कि अगले माह भागलपुर में जिला वन पदाधिकारी के सहयोग से 14550 पौधे लगना प्रस्तावित है. दो पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर, कृषि फाॅर्म बिहपुर, तथा बुनकर सेवा केंद्र में लगाये जायेंगे. इसके लिए करार लगभग हो गया है. पांच जून को भी एनटीपीसी अपने स्टेडियम और एयरपोर्ट परिसर में दस हजार पौधे लगा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें