29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहौड़ा में बोल्डर पिचिंग 50 मीटर ध्वस्त

12 करोड़ के काम का हाल. कोसी की धारा ने खोल दी विभागीय दावे की पोल जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के दावे की पोल कोसी की धारा ने खोल दी है. ग्रामीणों की आशंका सही साबित हुई. कोसी के बढ़े जलस्तर का दबाव सहौड़ा में कराया गया कटाव निरोधी काम नहीं झेल पाया. गोपालपुर […]

12 करोड़ के काम का हाल. कोसी की धारा ने खोल दी विभागीय दावे की पोल

जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के दावे की पोल कोसी की धारा ने खोल दी है. ग्रामीणों की आशंका सही साबित हुई. कोसी के बढ़े जलस्तर का दबाव सहौड़ा में कराया गया कटाव निरोधी काम नहीं झेल पाया.
गोपालपुर : रंगरा चौक प्रखंड के कोसी तटीय सहौड़ा गांव में 12 करोड़ की राशि से करायी गयी बोल्डर पिचिंग 50 मीटर तक धंस गयी है. इसमें धंसान लगातार जारी है. धंसान का कारण घटिया कार्य और कोसी के पानी का दबाव है. गुरुवार को विभाग के मुख्य अभियंता सियाराम पासवान ने कोसी के तट पर पहुंच कर धंसान का जायजा लिया. उन्होंने अभियंताओं की टीम को आवश्यक निर्देश भी दिये. वहीं बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेष ई प्रकाश चंद्र व कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा भी सहौड़ा पहुंचे. पदाधिकारी ध्वस्त बोल्डर पिचिंग कार्य को पुनर्स्थापित कराने में जुटे हैं.
12 करोड़ से 13 सौ मीटर करायी गयी थी बोल्डर पिचिंग : इस बार सहौड़ा में कोसी तट को कटाव से बचाने के लिए 12 करोड़ की राशि से 13 सौ मीटर में बोल्डर पिचिंग का काम कराया गया था. विभागीय आदेश के अनुसार 13 सौ मीटर के अलावा दो सौ मीटर में काम कराया जा रहा था. रामानंदी कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा 13 सौ मीटर में कार्य किया गया था. लेकिन, कोसी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने पर ही बोल्डर पिचिंग धंसने लगी. लोगों को आशंका है कि इस बार भी विभाग की अदूरदर्शिता के कारण करोड़ों की राशि कोसी में बह जायेगी.
ग्रामीणों ने की थी घटिया कार्य की शिकायत : बता दें कि कटाव निरोधी कार्यों में धड़ल्ले से छोटे-छोटे पत्थर लगाने की शिकायत ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से की थी. तत्कालीन मुख्य अभियंता ई धरनी धर प्रसाद व अधीक्षण अभियंता ई विनोद कुमार गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण की बात को सही पाकर तत्काल काम बंद करा प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था. लेकिन, उनके निर्देश पर अमल नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें