छोटू ने ही चंदन की मौत की खबर मायागंज अस्पताल के पास लोगों को दी थी. छोटू ने एक्सीडेंट में चंदन की मौत की बात कही थी. छोटू को पुलिस ने पकड़ भी लिया. बाद में पुलिस ने जांच में एक्सीडेंट किये उस ऑटो को खोज निकाला जिसमें चंदन बैठा था.
उस ऑटो में उस दिन बैठे बांका के अन्य लोगों को भी पुलिस ने खोज लिया. उन लोगों ने सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर को बताया कि ऑटो का एक्सीडेंट हुआ था. चंदन ऑटो में दाहिने तरफ बैठा हुआ था जिससे उसे गंभीर चोट आयी और उसकी मौत हो गयी.