डॉ कुमार, सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग भागलपुर व एनजीओ साइट विजन, लैप्रो इंडिया के आला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
बैठक का उद्देश्य मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन से लेकर इलाज तक की मुकम्मल व्यवस्था करनी है. डॉ कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र की आशाओं को सक्रिय किया जाये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मोतियाबिंद मरीजों को पहले चिह्नित करें. उन्हें आॅपरेशन के लिए सदर अस्पताल ले जायें. इस अवसर पर अपने संबाेधन में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए हर सुविधा सदर अस्पताल में मौजूद है. इस अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने दिया जायेगा. एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार ने मोतियाबिंद उन्मूलन के लिए आशाओं के इस्तेमाल पर जोर दिया. बैठक में साइट सेवर्स के डायरेक्टर प्राेग्राम आॅपरेशंस प्रसन्ना कुमार पीएन, लैप्रा इंडिया के अमर कुमार, एसीएमओ डॉ रामचंदर प्रसाद, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार, डीपीएम फैजान आलम अशरफी आदि की मौजूदगी रही.