14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक आफ इंडिया नवगछिया एनएच 31 पर घटी घटनाति

साइबर ठगों ने उड़ाये 26 हजार रुपये नारायणपुर : रायणपुर स्टेशन चकरामी के सुनील कुमार मंडल के खाते से साइबर ठगों ने छह बार में 28 हजार रुपये निकाल लिये. इसकी जानकारी श्री मंडल को अपने एटीएम से पांच सौ रुपये निकालने के बाद पता चला. पता चलते ही वह अपने खाता संख्या 31403111136 एसबीआइ […]

साइबर ठगों ने उड़ाये 26 हजार रुपये

नारायणपुर : रायणपुर स्टेशन चकरामी के सुनील कुमार मंडल के खाते से साइबर ठगों ने छह बार में 28 हजार रुपये निकाल लिये. इसकी जानकारी श्री मंडल को अपने एटीएम से पांच सौ रुपये निकालने के बाद पता चला. पता चलते ही वह अपने खाता संख्या 31403111136 एसबीआइ मधुरापुर शाखा गये. वहां जाकर उन्होंने देखा कि खाते में 12सौ रुपये बचे हैं. उन्होंने शाखा प्रबंधक से खाते को तत्काल बंद करवाया. सिंहपुर मधुरापुर शाखा में संयुक्त रूप से पत्नी पुष्पा देवी के साथ है. सुनील ने बताया कि मैंने पैसे अपनी भतीजी की शादी के लिए किसी तरह जमा किया था. मेरी भतीजी की शादी 29मई को होने वाली है. गाड़ी चला कर परिवार का भरना पोषण करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें